Baywatch की इस नई फोटो में बेहद हॉट लग रहीं हैं प्रियंका चोपड़ा
2016-05-31T03:03:00+05:30बॉलीवुड की ब्यूटी प्रियंका चोपड़ा ने हाल ही में अपनी हॉलीवुड फिल्म बेवॉच की शूटिंग खत्म की हैं। इस फिल्म में निगेटिव किरदार निभा रहीं प्रियंका का लुक बेहद हॉट लग रहा है। अभी कुछ दिन पहले उन्होंने इस फिल्म के सेट की तस्वीर साझा कि जिसमें वो बेहद सेक्सी नजर आ रहीं हैं।
सोशल मीडिया पर कि शेयर
हॉलीवुड फिल्म में निगेटिव किरदार निभा रहीं प्रियंका चोपड़ा ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर इस फिल्म के सेट की तस्वीर साझा कि जिसमें वो फिल्म के डायरेक्टर सेठ गोडोन के साथ नजर आ रहीं हैं। इस तस्वीर में उनका लुक बड़ा ही सेक्सी दिख रहा है।
इन सभी के साथ कर रहीं काम
इस फिल्म में प्रियंका जाने माने कलाकार Dwayne johnson और Zac efron के साथ नजर आएंगी। इसके साथ ही इस फिल्म में पमेला एंडरसन भी नजर आएंगी जो इसमें एक कैमियो अपीयरेंस करेंगी। बता दें कि यें फिल्म 2017 में रिलीज होगी।
Hollywood News inextlive from Hollywood News Desk