अमेरिकन टीवी शो Quantico से पूरे अमरीका में तहलका मचाने वाली बॉलीवुड एक्‍ट्रेस प्रियंका चोपड़ा के लिए बुरी खबर है क्‍योंकि जल्‍द ही उनकी यह पॉपुलर टीवी शो बंद होने जा रहा है।

TRP और दर्शकों की संख्या में आई गिरावट को बताया जा रहा बंदी की वजह।

लॉस एंजिलिस(PTI) : बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा ने जिस इंटरनेशनल टीवी शो से पूरे अमरीका में धमाल मचा दिया था, अब वही पॉपुलर अमेरिकन टीवी सीरीज 'Quantico' तीसरे यानि करेंट सीजन के बाद बंद हो जाएगा। जी हां, इस बात का खुलासा किया है 'क्वांटिको' के प्रसारणकर्ता चैनल एबीसी (अमेरिकन ब्रॉडकॉस्टिंग कंपनी) टीवी नेटवर्क ने। कंपनी ने बताया है कि इस शो के थर्ड सीजन को मिल रही बहुत ही खराब रेटिंग के चलते शो के इसी सीजन से बंद करने का फैसला लिया गया है। बता दें पिछले महीने ही 'क्वांटिको' के तीसरे सीजन का प्रसारण शुरू हुआ था। अभी तक प्रसारित किए जा चुके 3 एपिसोड को सिर्फ 0.5 की रेटिंग मिली है। यही नहीं शो को देखने वाले दर्शकों की संख्या भी गिरकर 23 लाख पहुंच चुकी है। करेंट सीजन के बचे हुए एपिसोड मिड जुलाई तक प्रसारित होंगे। यानि कि इसके बाद से 'क्वांटिको' टीवी सीरीज पूरी तरह बंद हो जाएगी।

 

सुपरहिट होने के बावजूद प्रोडक्शन की दिक्कतों ने शो का किया ये हाल

मालूम हो कि 'क्वांटिको' शो का पहला सीजन 27 सितंबर 2015 में शुरु हुआ था। उस वक्त शो को अच्छी टीआरपी मिली थी और इससे टीवी नेटवर्क को काफी फायदा भी हुआ। ABC द्वारा निर्मित और जोसुआ साफरान के बनाए इस सीरियल में चोपड़ा 'एलेक्स पैरिश' नाम का किरदार की निभा रही हैं। 'क्वांटिको' को बंद करने में गिरती टीआरपी का ही योगदान नहीं है, बल्कि इस शो के साथ प्रोडक्शन की कई दिक्कतें भी हैं। जैसे कि इस शो के क्रिएटर न्यूयॉर्क में बैठते हैं, लेखक लॉस एंजेलिस में और प्रोडक्शन कनाडा के टोरंटो शहर में होता है।

यह भी पढ़ें:

शादी के बाद सोनम कांस में बिजी, तो पति आनंद यहां अकेले ले रहे मजे

Posted By: Chandramohan Mishra