-कानपुर पहुंची कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी के रोड शो में उमड़ी भीड़ बोली 5 साल में खत्म हो गया कानपुर से चमड़ा उद्योग.


kanpur@inext.co.inKANPUR : अपनी पार्टी के लिए समर्थन जुटाने फ्राईडे को प्रियंका गांधी कानपुर पहुंचीं. प्रियंका पूरी तैयारी के साथ आई थीं इसलिए उन्होंने कानपुर के बंद होते उद्योगों की बात छेड़ते हुए कहा कि मुझे को भी कानपुर से बेहद लगाव है. यहां की हर चीज मुझे बहुत अच्छी लगती है. उन्होंने अपने पति राबर्ट वाड्रा का जिक्र करते हुए कहा कि उन्हें लेदर जैकेट, जूते का ऑर्डर मिला था. वो आंख बंद कर कानपुर सामान खरीदने आए थे. लेकिन पिछले 5 साल में उद्योग बंदी की कगार पर पहुंच चुके हैं. जिन पर आपने विश्वास किया उन्होंने आपको क्या दिया? सिर्फ धोखा. विश्वास्घात.? आज वक्त आ गया है कि उनको सबक सिखाया जाए.

कांग्रेस-भाजपा कार्यकर्ताओं में मारपीट
प्रियंका का रोड शो बिरहाना रोड पहुंचा जहां पर कई लोगों ने मोदी मोदी के नारे लगाने शुरू कर दिए तो दूसरी तरफ से भी जवाबी नारेबाजी हुई. जिससे माहौल गरम हो गया और कांग्रेस व बीजेपी कार्यकर्ता भिड़ गए. मारपीट तक हो गई. इसमें एक गाड़ी का शीशा भी टूट गया. पुलिस और लोगों ने एक-दूसरे को दूर हटाया.

Posted By: Manoj Khare