-राष्ट्रपति ने स्वीकार किया प्रो। अर¨वद अग्रवाल का इस्तीफा

श्चड्डह्लठ्ठड्ड@द्बठ्ठद्ग3ह्ल.ष्श्र.द्बठ्ठ

ष्ट॥न्रूक्कन्क्त्रन्हृ/क्कन्ञ्जहृन्: महात्मा गांधी केंद्रीय विश्वविद्यालय के प्रति कुलपति प्रो। अनिल कुमार राय ने गुरुवार को विवि के कुलपति पद का प्रभार ग्रहण किया। इससे पूर्व प्रो। अरविन्द अग्रवाल के इस्तीफे को राष्ट्रपति और विश्वविद्यालय के कुलाध्यक्ष रामनाथ को¨वद ने स्वीकार किया। कुलपति का कार्यभार प्रो अर¨वद अग्रवाल ने दिल्ली स्थित एसोसिएशन ऑफ इंडियन यूनिवर्सिटीज (एआइयू) में प्रोफेसर अनिल कुमार राय को सौंपा। उच्च शिक्षा विभाग, मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने आदेश जारी कर अगले आदेश तक या विवि में स्थायी कुलपति की नियुक्ति होने तक प्रो। अनिल कुमार राय को कुलपति पद का दायित्व सौंपा है।

तेजी से बढ़ेगा विवि

प्रो। राय ने दायित्व को स्वीकार करने के बाद कहा कि चंपारण की धरती पर स्थित विश्व विद्यालय को आगे बढ़ाना गांधी के सपने को साकार करने जैसा है। मेरा प्रयास रहेगा कि विवि में अध्ययन-अध्यापन का माहौल बना रहे। विद्यार्थियों व अध्यापकों को किसी तरह की कठिनाई का सामना न करना पड़े। कहा कि सभी को यह बात मालूम है कि विवि बहुत ही सीमित संसाधनों के साथ आगे बढ़ रहा है, उम्मीद है कि संबंधित प्रशासन इस समस्या को समझेगा और जल्द ही विवि को स्थायी भवन के लिए मिलने वाली शेष जमीन मिल जाएगी। विवि का अपना भवन होगा तो नए पाठ्यक्रम भी शुरू होंगे, स्टूडेंट्स के हक में होगा और विश्वविद्यालय तेजी से आगे बढ़ेगा।

Posted By: Inextlive