पटना पाइरेट्स और तेलुगु टाइंटस की टीम होगी आमने-सामने

होटवार के हरिवंश टाना भगत इंडोर स्टेडियम सजधज र है तैयार

RANCHI होटवार के हरिवंश टाना भगत इंडोर स्टेडियम में शुक्रवार से शुरू हो रहे प्रो। कबड्डी लीग में पटना पाइरेट्स की टीम जीत से आगाज करना चाहेगी। रांची को पटना ने अपना होम ग्राउंड बनाया है और उसका पहला मुकाबला शुक्रवार को तेलुगु टाइटंस से होगा। दो बार खिताब जीत चुकी पटना की टीम पहली बार रांची में खेल रही है। टीम अपने घरेलू दर्शक के सामने शानदार प्रदर्शन को लालायित हैं। शुक्रवार को ही दूसरा मैच यू मुंबा व गुजरात फाच्र्यून जाइंट से होगा।

छह दिन खेले जाएंगे मैचेज

15 सितंबर से 21 सितम्बर तक छह दिनों तक रांची में सबकी जुबान पर कबड्डी-कबड्डी रहने वाली है। हरिवंश टाना भगत स्टेडियम में हर रोज करीब 5 हजार लोग 12 टीमों के 234 खिलाडि़यों के दांव-पेच देखेंगे। रांची में हर दिन दो मैच होंगे, कुल 12 मैच खेले जाएंगे। एक हफ्ते तक झारखंड के खेल प्रेमियों को देसी और अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी रोमांचित करेंगे। यह जानकारी पटना पाइरेट्स के सीईओ पवन एस राणा ने दिया।

Posted By: Inextlive