Gorakhpur : आपको 'वीर जारा' मूवी का सांग 'हम तो भई जैसे हैं वैसे रहेंगे अब कोई खुश हो या हो खफा हम नहीं बदलेंगे अपनी अदा... याद होगा. डीडीयू के बॉयोटेक डिपार्टमेंट पर यह सांग बिलकुल फिट बैठता है. क्योंकि भले ही इस डिपार्टमेंट में एडमिशन लेने वाले स्टूडेंट्स को कितनी ही प्रॉब्लम फेस करनी पड़े डीडीयू पर कोई फर्क नहीं पड़ता. इस डिपार्टमेंट के आगे यूनिवर्सिटी के वीसी और डीन साइंस के ऑर्डर भी कोई मायने नहीं रखते. अभी तक तो डिपार्टमेंट में पीजी स्टूडेंट्स के साथ ही मजाक हो रहा था लेकिन अब यहां रिसर्च की चाह लेकर आए स्टूडेंट्स का कैरियर भी खराब किया जा रहा है. अभी तक इन स्टूडेंट्स का प्री पीएचडी कोर्स का रिजल्ट पेंडिंग है.

वीसी के ऑर्डर भी बेकार
वीसी प्रो। पीसी त्रिवेदी ने मार्च में सभी डिपार्टमेंट के हेड्स और डीन्स के साथ मीटिंग करके यह निर्देश दिए थे कि 18 मार्च तक हर हाल में प्री पीएचडी कोर्स के मार्क्स एग्जामिनेशन कंट्रोलर को अवलेबल करा दिए जाएं जिससे जल्द से जल्द रिजल्ट डिक्लेयर हो सके। अन्य डिपार्टमेंट्स ने यह मार्क्स अवलेबल करा दिए और उनका रिजल्ट भी निकल गया। लेकिन बायोटेक डिपार्टमेंट का रिजल्ट अब तक पेंडिंग है। वीसी और डीन साइंस के कई बार कहने के बाद भी इस डिपार्टमेंट ने प्री पीएचडी कोर्स के मार्क्स अवलेबल नहीं कराए हैं।
कैसे होगी रिसर्च
डिपार्टमेंट से रिसर्च करने की चाह रखने वाले स्टूडेंट्स अपनी प्रॉब्लम को लेकर डीन साइंस प्रो। एचएस शुक्ला से भी कई बार मिल चुके हैं लेकिन फिर भी अब तक इस डिपार्टमेंट का प्री पीएचडी कोर्स का रिजल्ट डिक्लेयर नहीं हुआ है। डीडीयू में चलने वाले इस प्रोफेशनल / जॉब ओरिएंटेड कोर्स को लापरवाही के चलते खेल बना दिया गया है। इस बारे में बात करने के लिए जब एचओडी डॉ। जेएवीपी राव को कॉल किया गया तो उन्होंने रिसीव नहीं किया।
प्री पीएचडी कोर्स में दो पेपर हैं। इनमें से रिसर्च मैथडोलॉजी के एक पार्ट सर्वे ऑफ लिट्रेचर के मार्क्स पेंडिंग होने से रिजल्ट रुका है। हेड को लिखित में भेजा गया था कि वह इसके मार्क्स प्रोवाइड करके सूचित करे। लेकिन अब तक उनकी तरफ से कोई लिखित सूचना नहीं दी गई। इस बारे में वीसी को अवगत करा दिया गया है।
प्रो। एचएस शुक्ला, डीन साइंस, डीडीयू

 

report by : shailesh.arora@inext.co.in

Posted By: Inextlive