- यूपी बोर्ड परीक्षा में ऑनलाइन केंद्र निर्धारण में आई तमाम गड़बडि़यां, डीआईओएस ने 15 तक मांगी हैं आपत्तियां

GORAKHPUR: फरवरी 2019 में होने वाली यूपी बोर्ड परीक्षा की तैयारियां जोरशोर से शुरू कर दी गई हैं। सकुशल बोर्ड परीक्षा संपन्न हो सके इसके लिए डीएम की अध्यक्षता में डीआईओएस व संबंधित कर्मचारियों संग बैठक भी हो चुकी है। अब तक कुल 198 परीक्षा केंद्र भी बनाए जा चुके हैं, लेकिन परीक्षा केंद्रों पर प्रबंधक व प्रिंसिपल द्वारा ऑनलाइन व ऑफलाइन आपत्तियां दर्ज कराई गई हैं। इनमें सबसे ज्यादा आपत्ति दिव्यांग परीक्षार्थी व छात्राओं के परीक्षा केंद्र दूर होने से से जुड़ी हैं। हालांकि इन तमाम आपत्तियों के निस्तारण के लिए डीआईओएस की तरफ से प्रबंधक व प्रिंसिपल को आश्वासन दिया जा रहा है।

ऑनलाइन केंद्र निर्धारण में गड़बड़ी

बता दें, यूपी बोर्ड-2019 की हाईस्कूल व इंटरमीडिएट परीक्षाओं के ऑनलाइन केंद्र निर्धारण में तमाम गड़बडि़यां सामने आई हैं। नियमों की अनदेखी करते हुए दिव्यांग स्टूडेंट्स का केंद्र दूसरी जगह बना दिया गया है। इतना ही नहीं 450 स्टूडेंट्स की क्षमता वाले स्कूल में 750 स्टूडेंट्स का केंद्र बना दिया गया है। इसके लिए डीआईओएस आफिस में ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों माध्यम से आपत्तियां दर्ज कराई जा रही हैं। जिसके लिए 15 नवंबर लास्ट डेट है। लेकिन जो भी आपत्तियां आई हैं उनमें 37 स्कूल ऐसे हैं जहां पर दिव्यांग स्टूडेंट्स के लिए समस्या आई है। इस पर डीआईओएस का कहना है कि दिव्यांग स्टूडेंट्स के परीक्षा केंद्र में किसी प्रकार का कोई बदलाव नहीं किया जाएगा। इसके लिए इतना जरूर निर्देश है कि दिव्यांग बच्चों की ग्राउंड फ्लोर वाले कमरे में ही परीक्षा कराई जाए। वहीं 12-15 किमी। दूर परीक्षा केंद्र चले जाने के कारण छात्राओं को दिक्कत बढ़ गई है। ऐसे में छात्राओं के लिए नजदीक के स्कूल को परीक्षा केंद्र बनाए जाने की कवायद की जाएगी।

जेल भी हो सकती है शामिल

डीआईओएस ज्ञानेंद्र प्रताप सिंह भदौरिया ने बताया कि अभी तक कुल 198 परीक्षा केंद्र बनाए जा चुके हैं, इनमें से चार पांच परीक्षा केंद्र हटाए भी जा सकते हैं। उनकी जगह पर दूसरे विद्यालय को परीक्षा केंद्र बनाया जा सकता है। उन्होंने बताया कि अभी जेल को भी परीक्षा केंद्र वाली सूची से बाहर रखा गया है। 20 नवंबर को डीएम के साथ बैठक होने के बाद आगे निर्णय लिया जाएगा।

सेशन 2018-19

क्लास रेग्युलर प्राइवेट टोटल

10वीं 81157 638 81795

12वीं 68529 1365 69894

कुल 149686 2003 151689

वर्जन

परीक्षा केंद्र बन चुके हैं। आपत्तियां भी आ रही हैं। इसके लिए 15 नवंबर अंतिम तिथि है। लेकिन दिव्यांग और छात्राओं के परीक्षा केंद्र दूर चले जाने की आपत्तियां ज्यादा आई हैं। सभी आपत्तियां आ जाएं उसके बाद सभी के समस्या का समाधान किया जाएगा।

- ज्ञानेंद्र प्रताप सिंह भदौरिया, डीआईओएस

Posted By: Inextlive