- एलयू ने जारी किया पीजी एंट्रेंस एग्जाम का शेड्यूल, 8 मई से शुरू होंगे एग्जाम

lucknow@inext.co.in

LUCKNOW :

एलयू ने 8 मई से शुरू होने वाले पीजी एंट्रेंस एग्जाम का शेड्यूल जारी कर दिया है. ये एग्जाम 14 मई तक चलेंगे. कैंडीडेट एलयू की वेबसाइट

http://www.lkouniv.ac.in पर शेड्यूल देख सकते हैं. जिन कैंडीडेट्स ने एक से अधिक कोर्स में आवेदन किया है और उनका एग्जाम एक ही समय पड़ रहा है तो वे 27 अप्रैल तक lupgtest19@gmail.com पर एप्लीकेशन भेज सकते हैं. इन आवेदनों पर विचार करने के बाद 1 मई को फाइनल शेड्यूल जारी किया जाएगा.

10626 आवेदन आए

एडमिशन कोऑर्डिनेटर प्रो. अनिल मिश्रा ने बताया कि एलयू में पीजी के 10626 आवेदन आए हैं. एमए फ्रेंच में 40 सीटों पर 8, एमए बिजनेस इकोनॉमिक्स में 60 सीटों पर 21 और एमएससी मासकॉम में 30 सीटों पर मात्र 12 आवेदन आए हैं. इसलिए इस साल इन्हें नहीं चलाया जाएगा. 13 कोर्स में यूजी के मा‌र्क्स की मेरिट पर एडमिशन लिए जाएंगे. 41 कोर्स के लिए एंट्रेंस एग्जाम होगा. एग्जाम दो शिफ्ट में होगा पहली शिफ्ट सुबह 10 से 12 और दूसरी शिफ्ट दोपहर 2 से 4 बजे तक चलेगी.

प्रस्तावित एंट्रेंस एग्जाम शेड्यूल

8 मई

पहली पाली - एमएससी बायोकेमिस्ट्री, एमए पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन, एमएससी फिजिक्स, एमएससी इलेक्ट्रॉनिक्स, एमएससी रेनेबल एनर्जी.

दूसरी पाली - एमए सोशियोलॉजी, एमए वीमेन स्टडीज, एमए साइकोलॉजी, मास्टर हॉस्पिटल एडमिनिस्ट्रेशन, एमए डिफेंस स्टडीज, एमए-एमएससी फॉरेन साइंस.

9 मई

पहली पाली - एमएससी बॉटनी, एमएससी प्लांट साइंस, एमएससी माइक्रोबायोलॉजी, एमए जियोग्राफी.

दूसरी पाली - एमए जर्नलिज्म एंड मास कॉम, एमए हिंदी, एमएससी जुलॉजी, एमए-एमएससी मैथमेटिक्स.

10 मई

पहली पाली - एलएलबी तीन वर्ष

दूसरी पाली - एमएससी जियोजॉली, एमएससी इनवायरमेंट साइंस, मास्टर ऑफ सोशल वर्क, एमए पॉपुलेशन एजुकेशन एंड रूरल डेवलपमेंट, एमए क्रिमिनोलॉजी एंड क्रिमिनल जस्टिस एडमिनिस्ट्रेशन.

11 मई

पहली पाली - एमकॉम एप्लाइड इकोनॉमिक्स, एमए-एमएससी एंथ्रोपोलॉजी, मास्टर पब्लिक हेल्थ कम्प्युनिटी मेडिसिन, एमएससी फूड प्रॉसेसिंग एंड फूड टेक्नोलॉजी, एमए इंग्लिश.

दूसरी पाली - एलएलएम

13 मई

पहली पाली - एमकॉम कॉमर्स, मास्टर ऑफ विजुअल आर्ट, एप्लाइड आर्ट, पेंटिंग, स्कल्पचर.

दूसरी पाली - एमए इकोनॉमिक्स, मास्टर पब्लिक हेल्थ, एमएससी एप्लाइड जियोलॉजी.

14 मई

पहली पाली- बीलिब आईएससी, एमलिब आईएससी, एमए एजुकेशन, एमआईएच, कम्पोजिट हिस्ट्री, वेस्टर्न हिस्ट्री, एमएससी केमेस्ट्री, फार्मास्युटिकल केमेस्ट्री, एमए ह्यूमन कॉनसिक्यूसनस एंड योगिक साइंस.

दूसरी पाली - एमए पॉलीटिकल साइंस, एमएससी बॉयोटेक्नोलॉजी, एमए-एसएससी स्टैटिस्टिक-बायो स्टैटिस्टिक.

Posted By: Kushal Mishra