Jamshedpur : कदमा स्थित डीबीएमएस स्कूल में मंडे को आईएसए प्रोग्राम के तहत ‘वीमेन इम्पावरमेंट’ और ‘शेक्सपियर टू टैगोर’ टॉपिक्स पर प्रोग्राम ऑर्गेनाइज किया गया. इसमें जैम सेशन ऑल द वल्ड्र्स अ स्टेज पॉवर प्वाइंट प्रेजेंटेशन रोल प्ले और जनरल क्विज के थ्रू इन टॉपिक्स पर चर्चा हुई.

वीमेन अचीवर्स के बारे में बताया
शेक्सपियर टू टैगोर प्रोजेक्ट के तहत शेक्सपियर से लेकर टैगोर जी तक की लिट्रेरी जर्नी को बताया गया और वहीं वीमेन इम्पॉवरमेंट प्रोजेक्ट के तहत सोसाइटी की कुछ ऐसी वीमेन अचीवर्स के बारे में बताया गया जिन्होंने अपने बलबूते पर सोसाइटी में न सिर्फ एक मुकाम हासिल किया, बल्कि कई लोगों के लिए प्रेरणाश्रोत भी बनीं। प्रोग्राम में चीफ गेस्ट डीबीएमएस स्कूल की फाउंडर मेंबर बी नीलकांतन, गेस्ट ऑफ ऑनर के रूप में डीबीएमएस की प्रिंसिपल रजनी शेखर मौजूद रहीं। प्रोग्राम को सक्सेसफुल बनाने में स्कूल के एडमिनिस्ट्रेटिव स्टाफ और टीचिंग स्टाफ का अहम रोल रहा।

डीबीएमएस स्कूल ऑर्गेनाइज करेगा drama fest नाट्य मंच
डीबीएमएस स्कूल की ओर से स्कूल कैंपस में चार दिसंबर से ड्रामा फेस्टिवल च्नाट्य मंचज् ऑर्गेनाइज किया जाएगा। स्कूल की प्रिंसिपल रजनी शेखर ने बताया कि छह दिसंबर तक चलने वाले इस फेस्टिवल को ऑगेनाइज करने का मेन मोटो स्टूडेंट्स में हिंदी लैंग्वेज का डेवलपमेंट और बच्चों के टैलेंट को निखारना है। फेस्ट में गेस्ट्स के रूप में 4 दिसंबर को जेईएम फाउंडेशन की मैनेजिंग ट्रस्टी रूचि नरेंद्रन, 5 दिसंबर को जुस्को के एमडी आशीष माथुर और 6 दिसंबर को स्वर्णरेखा मल्टी प्रोजेक्ट झारखंड की ज्वाइंट सेक्रेटरी रंजना मिश्रा (जेएएस) पार्टिसिपेट करेंगे।

Report by :jamshedpur@inext.co.in

 

Posted By: Inextlive