इलाहाबाद से जयपुर और हरिद्वार तक चलने वाले ट्रेन के प्रत्येक कोच में होगी चाय-कॉफी और सूप वेंडिंग मशीन

दिव्यांग कोच में होगी आरओ पानी की व्यवस्था

balaji.kesharwani@inext.co.in

PRAYAGRAJ: इलाहाबाद से हरिद्वार और जयपुर के बीच चलने वाली ट्रेनों में सफर को 'उत्कृष्ट' योजना बेहतरीन फील कराने वाली है. दोनों ट्रेनों के सभी कोचों का न सिर्फ लुक इंप्रेसिव होगा बल्कि फेसेलिटीज भी ऐसी होंगी कि पैसेंजर को भटकना न पड़े और क्वालिटी प्रोडक्ट का इस्तेमाल भी वह करे.

एसी कोच में लिनेन बास्केट

प्रोजेक्ट उत्कृष्ट के तहत फस्ट फेज में ट्रेन नंबर 12403-12404 इलाहाबाद-जयपुर एक्सप्रेस और 14115-14116 इलाहाबाद हरिद्वार एक्सप्रेस को शामिल किया गया है

एसी फ‌र्स्ट क्लास पैसेंजर्स को नया लिनेन बास्केट सेट मिलेगा. इसमें 02 बेड शीट, 02 पिलो कवर, 01 पिलो फोम, 01 कंबल एवं 02 कंबल कवर की व्यवस्था होंगे.

फ‌र्स्ट एसी कोच में वॉल क्लाक लगाई जाएगी

प्रत्येक एसी कोच में दो जीपीएस युक्त डिस्प्ले बोर्ड होंगे

इस पर ट्रेन का टाइम टेबल, आगमन स्टेशन, ट्रेन की स्पीड तथा टेम्परेचर डिस्प्ले होगा

वाई-फाई इंफोटेनमेंट भी उपलब्ध

एसी कोच में वाई-फाई बेस्ड इंफोटेनमेंट की भी सुविधा अवेलेबल होगी.

सभी एसी व नान एसी कोचों में टाइम टेबल नोटिस बोर्ड लगाए जाएंगे.

यहां हेल्प लाइन के साथ अफसरों के नंबर डिस्प्ले किये जायेंगे

प्रत्येक रैक में चाय-कॉफी और सूप वेंडिंग मशीन होगी

विकलांग कोच में पीने के पानी के लिए आरओ की व्यवस्था होगी

बायो टॉयलेट यूज करने में दिक्कत न हो इसके लिए वॉशरूम में रिकार्डेड मैसेज प्ले होता रहेगा

कोच में हरी घास चटाई, होलो मैट व टॉयलेट में इपॉक्सी फर्श लगेगा

फ‌र्स्ट एसी कोच और गैलरी में फूलदान लगाए जा रहे हैं

एसी कोच में टॉयलेट की बदबू रोकने के लिए ऑटोमैटिक हाईजीन और दुर्गन्ध नियंत्रण प्रणाली होगी

कोचों के गैंगवे में विनाइल रैपिंग होगी

रात में कोच में आने-जाने के लिए रेट्रो रिफ्लेक्टिव टेप लगाया जा रहा है

एसी कोच के वेस्टर्न टॉयलेट में आटोमेटिक सेफ टॉयलेट सीट कवर होगा.

सभी कोच में 02 थीम बेस्ड पेंटिंग लगायी जायेगी

सेकेंड फेज में 14163-14164 संगम एक्सप्रेस, 14113-14114 लिंक एक्सप्रेस के कोच को अपग्रेड किये जायेंगे

प्रोजेक्ट उत्कृष्ट इलाहाबाद मंडल में लागू कर दिया गया है. फ‌र्स्ट फेज में दो ट्रेनों के कोचेज को अपग्रेड किया जा रहा है. अन्य ट्रेनों के कोच भी जल्द ही अपग्रेड होंगे, जिसके जरिये पैसेंजर्स का सफर और बेहतर होगा.

सुनील कुमार गुप्ता

पीआरओ, इलाहाबाद मंडल

Posted By: Vijay Pandey