PATNA : बिहार की राजधानी पटना इन दिनों फिल्म प्रमोशन का हॉट स्पॉट बनता जा रहा है . हाल ही में पटना आए फिल्म 4084 Chaalis Chaurasi’ के एक्टर नसीरूद्दीन शाह ने कहा कि कुछ फिल्में इंटरटेनमेंट के लिए भी बनती हैं आप उसे मैसेज देने वाली फिल्म की उम्मीद न करें.


बॉलीवुड की फिल्मों के प्रमोशन का नया अड्डा, राजधानी पटना। शुक्रवार को एक बार फिर कुछ एक्टर्स के होस्ट के लिए तैयार था। शहंशाह-बादशाह के बाद बारी थी शुक्रवार को रिलीज हुई 'चालीस चौरासी' के स्टार कास्ट की। इनमें शामिल थे वर्षों से दमदार आवाज और शानदार एक्टिंग का लोहा मनवा चुके नसीरूद्दीन शाह, अतुल कुलकर्णी, भोजपुरी में झंडा बुलंद कर अब बॉलीवुड में पारी खेल रहे रवि किशन और डायरेक्टर हृदय शेट्टी। कोई सुपरस्टार नहीं चालीस चौरासी में ना कोई सुपरस्टार और ना ही बड़ा प्रमोशन। सिर्फ चुनिंदा एक्टर्स और 90 के दशक के सुपरहिट सांग 'हवा-हवा' के बहाने दर्शकों को जीतने में जुटी है चालीस चौरासी। फिल्म रिलीज के दिन ही फिल्म के स्टार्स पटना पहुंचे। हालांकि फिल्म को वह सक्सेस नहीं मिली जो हवा-हवा गाने ने बटोरी थी, तो एक्टर्स थोड़े 'खफा-खफा' दिखे। यहां-वहां की खूब बातें
फिल्म के एक्टर्स 'चालीस चौरासी' के प्रमोशन के लिए डायरेक्टर हृदय शेट्टी के साथ पटना पहुंचे। इस दौरान बातें हुई 'चालीस चौरासी' की, बॉलीवुड की और दुनिया जहान की। सबसे अधिक वोकल रहे नसीर, जिन्होंने ना सिर्फ फिल्म के बारे में बताया, बल्कि दूसरी बातों का जवाब भी अपने ही अंदाज में दिया। उन्होंने कहा कि फिल्में सोसाइटी का आइना होती है, इस बात से अब बॉलीवुड भी किनारा कर चुका है। इसकी स्टोरी पसंद थी अपने मन मुताबिक फिल्में चुनने वाले नसीर ने कहा कि हर फिल्म मैसेज नहीं देती। कई फिल्में इंटरटेनमेंट के लिए भी बनाई जाती है। उन्होंने कहा कि उनका फिल्मों के सेलेक्शन का जरिया ना कमर्शियल रहा है और ना ही बड़ा बैनर। मैं फिल्में स्टोरी और को-एक्टर्स के कारण चुनता हूं। चालीस चौरासी इसलिए की, क्योंकि मैं इसमें काम करने वालों को जानता था और इसकी स्टोरी पसंद थी।खफा-खफा रहे नसीरनसीर ने तो यहां तक कह दिया कि बॉलीवुड में ज्यादातर फिल्में नकल की बनती है, चालीस चौरासी एक ओरिजिनल स्क्रिप्ट पर बेस्ड फिल्म है। बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट की टेंशन या फिर कोई और बात, पर्दे पर शांत दिखने वाले नसीर अपने पहले पटना टूर में उखड़े-उखड़े ही दिखे। आमतौर पर स्टार्स फिल्म के रिलीज से पहले प्रोमोशन के लिए जाते हैं, लेकिन 'चालीस चौरासी' की टीम रिलीज के बाद पहुंची। फिल्म की बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट एक्साइटिंग नहीं रही, तो नसीर का मूड बिगड़ा ही रहा।

Posted By: Inextlive