ranchi@inext.co.in
RANCHI :
छठ पर्व को देखते हुए वाटर बोर्ड को शहर में रेगुलर पानी की सप्लाई करने का आदेश नगर आयुक्त ने दिया है। नगर आयुक्त ने वाटर बोर्ड के अधिकारियों से कहा है कि राजधानी के किसी भी इलाके में किसी भी हाल में पर्व के दौरान पानी की किल्लत नहीं होनी चाहिए। इस बाबत उन्हें बिजली विभाग से भी को-ऑर्डिनेट करने को कहा गया है ताकि वाटर सप्लाई के दौरान पावर कट की समस्या नहीं उत्पन्न हो। नगर आयुक्त ने छठ घाट जाने वाले सभी रास्तों को भी दुरुस्त करने को कहा है।

 

रोड पर पानी का न हो रिसाव

सिटी के कई इलाकों में पाइपलाइन में लीकेज हो रही है। इस वजह से कई इलाकों में रोड पर पानी का भी जमाव हो रहा है। ऐसी स्थिति में व्रत के लिए घाट जाने वालों को परेशानी होगी। यह देखते हुए पानी की लीकेज को बंद करने का आदेश दिया गया है। साथ ही घाट पर जाने वाले रास्तों को भी दुरुस्त करने को कहा गया है।

 

टैंकर से पानी का छिड़काव

छठ घाट जाने वाले रास्तों में धूल-डस्ट उड़ते है। इसे लेकर टैंकर से घाटों के आसपास पानी का छिड़काव कराने का भी आदेश दिया गया है। ऐसे में 13 दिसंबर को टैंकरों से पानी का छिड़काव करने के लिए अधिकारियों को नियुक्त किया गया है। सुबह आठ बजे से ही छिड़काव का काम शुरू कर दिया जाएगा।

 

आर्टिफिशियल तालाबों में टैंकर से पानी

शहर के कुछ वार्डो में आर्टिफिशियल तालाबों का निर्माण कराया गया है। ताकि छठ करने वालों को पर्व मनाने में परेशानी न हो। यह देखते हुए अपर नगर आयुक्त ने तत्काल से उन तालाबों में पानी भरने का आदेश दिया है। इसके लिए टैंकरों से पानी की सप्लाई की जाएगी। वहीं हर हाल में तालाबों में पानी सोमवार को शाम तक भर लिया जाएगा।

 

इन आर्टिफिशयल घाटों में होगी पानी की सप्लाई

1. पहाड़ी टोला अखड़ा के पास छठ घाट

2. आनंद नगर पुल के पास छठ घाट

3. हरमू विद्यानगर करम चौक छठ पूजा घाट

4. शिवाजी लेन आनंद नगर छठ पूजा घाट

5. इरगू टोली पीपल पेड़ के पासपूजा घाट

6. कैलाश मंदिर छठ पूजा घाट

7. श्रीनगर रोड नंबर 5 छठ पूजा घाट

8. गाड़ी खाना पार्क के पास छठ घाट

9. पिस्का मोड़ शिव मंदिर छठ पूजा घाट

10. बीजेपी आफिस, हरमू के पीछे छठ पूजा घाट

Posted By: Inextlive