-प्रॉपर्टी डीलर अजय सिंह के मामले में जल्द पुलिस करेगी पूछताछ

-पकड़े गए दो शूटरों ने पुलिस को दी कई जानकारी, बीस लाख में तय था सौदा

prayagraj@inext.co.in

PRAYAGRAJ: लिडिल रोड पर प्रॉपर्टी डीलर अजय सिंह को गोली मारने वाले दो शूटरों की गिरफ्तारी कर खुलासा करने वाली पुलिस जल्द ही जेल में बंद बाबा गिरी से पूछताछ करेगी। शूटरों ने पुलिस को बताया कि अजय की हत्या के लिए बीस लाख रुपए में हत्या की सुपारी दी गई थी। वहीं शूटरों ने बताया कि उनका सरगना विकास गिरी उर्फ बाबा अमेठी जेल में बंद है। इस कारण उन्हें यह पता नहीं चला सका कि आखिर वह कौन है जो अजय सिंह की हत्या कराना चाहता है। पांच लाख रुपए एडवांस शूटरों को दिया था। जल्द ही पुलिस अमेठी जेल में बंद विकास गिरी उर्फ बाबा को रिमांड पर लेकर पूछताछ करेगी।

31 अगस्त को हुआ था हमला

एसएसपी नितिन तिवारी ने बताया है कि 31 अगस्त की रात लिडिल रोड के रहने वाले प्रॉपर्टी डीलर अजय सिंह पर तीन शूटरों ने जानलेवा हमला किया था। झूसी के रहिमापुर शेरडीह के रहने वाले अजय सिंह कार से लिडिल रोड स्थित घर लौट रहे थे। तभी बाइक सवार हमलावरों ने कार के बगल पहुंच फाय¨रग शुरू कर दी। एक गोली लगने से कार का शीशा टूट गया। इसके बाद हमलावरों ने दूसरी गोली मारी। अजय कार से निकल भागे तो हमलावरों ने पीठ में गोली मार दी। इस घटना को अंजाम देने वाले शूटर अजय पासी व श्रवण उर्फ पांडेय वर्मा को गिरफ्तार कर तमंचा और कारतूस बरामद कर लिया। शूटरों ने कबूल किया कि विकास गिरि उर्फ बाबा पुत्र रामचंद्र निवासी देवा पश्चिम सांगीपुर प्रतापगढ़ के साथ मिलकर अजय सिंह पर हमला किया था। एसएसपी के मुताबिक, किसी ने अजय सिंह की हत्या कराने को बीस लाख रुपये की सुपारी विकास गिरि को दी थी। उसने इन दो शूटरों से संपर्क किया। पांच-पांच लाख रुपये दोनों को देना तय हुआ। एक-एक लाख रुपये एडवांस मिला। वारदात के बाद शातिर विकास दूसरे मामले में सरेंडर कर जेल चला गया। अभी वह अमेठी जेल में बंद है। उससे ही पता चलेगा कि अजय सिंह को कौन मरवाना चाहता है। विकास शातिर अपराधी है और उस पर आधा दर्जन से अधिक केस दर्ज है।

Posted By: Inextlive