-वर्ष 2014 में मकान खरीदने के लिए दिए थे 15 लाख रुपए

BAREILLY :

शहर के पटेल चौक निवासी गुरप्रीत सिंह ने पीलीभीत निवासी युवक पर ठगी करने का आरोप लगाते हुए कोतवाली में तहरीर दी है। गुरप्रीत का आरोप है कि उन्होंने धौरेरा माफी में एक मकान खरीदने के लिए मकान मालिक को 15 लाख रुपए दिए थे जबकि बाकी रकम रजिस्ट्री के समय देनी थी। आरोप है कि अब मकान मालिक रजिस्टरी नहीं करा रहा है। रुपए वापस मांगने पर धमकी दे रहा है।

पटेल चौक निवासी गुरप्रीत सिंह ने बताया कि उनकी ओमकार मोटर व‌र्क्स के नाम से शॉप है। इसके साथ ही वह एलाइंस बिल्डर्स में टेक्निकल मैनेजर के पद पर काम करता था। उसकी मुलाकात राहुल श्रीवास्तव से हुई। राहुल ने गुरप्रीत को बताया कि मुख्तार अहमद का एक मकान 240 वर्ग गज भूमि में धौरेरा माफी महानगर में है। उस मकान को खरीदने के लिए गुरप्रीत ने मुख्तार अहमद से 28 जुलाई 2014 को सौदा तय कर लिया और 13 लाख रुपए का चेक और 2 लाख रुपए नकद दिए। इसके बाद मुख्तार अहमद ने तीन माह में पूरा रुपए देने और रजिस्ट्री की बात तय हुई। तब तक के लिए दोनों पक्षों के गवाह और फोटो लगाकर स्टांप पर शपथ पत्र लिखवा लिया। आरोप है इसके बाद आरोपी ने रजिस्ट्री नहीं कराई। रुपए वापस मांगे तो मुख्तार अहमद ने धमकी दी। गुरप्रीत सिंह ने बताया कि आरोपी मुख्तार अहमद पीलीभीत का निवासी है। परेशान होकर वह 16 जुलाई 2018 को पीलीभीत भी गया लेकिन मुख्तार अहमद ने अपने साथियों के साथ मिलकर धमकी दी कि दोबारा पीलीभीत आए तो अपने पैरों पर वापस नहीं जाओगे। पीडि़त से तहरीर लेकर पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी है।

Posted By: Inextlive