- आंदोलन के दूसरे चरण में कैंडल मार्च और सीएम को दिया जाएगा ज्ञापन

DEHRADUN: 10 सूत्रीय मांगों को लेकर पिछले कई दिनों से आंदोलनरत राज्य कर्मचारियों का अब चरणबद्ध आंदोलन ट्यूजडे से शुरू होगा। बताया गया है कि फ‌र्स्ट फेज में दो दिन कर्मचारी काली पट्टी बांधकर विरोध जताएंगे। जबकि आंदोलन के दूसरे चरण मे कैंडल मार्च, डीएम के जरिए सीएम को ज्ञापन सौंपे जैसे कार्यक्रम आयोजित होंगे। कर्मचारियों ने स्पष्ट किया है कि मुख्यमंत्री पर भरोसा करते हुए आंदोलन स्थगित किया था, लेकिन इसके बावजूद भी सरकार की तरफ से निर्णय न लिया गया हो राज्यव्यापी महारैली का रुख अपनाने के लिए मजबूर होना पड़ेगा।

आगे की रणनीति पर हुई बैठक

मंडे को यमुना कॉलोनी स्थित संघ भवन में उत्तराखंड अधिकारी-कर्मचारी-शिक्षक समन्वय समिति की आयोजित बैठक में समिति के संयोजक मंडल ने आगे के आंदोलन को लेकर मंथन किया। वक्ताओं का कहना था कि 31 जनवरी को वित्त मंत्री प्रकाश पंत व अपर मुख्य सचिव राधा रतूड़ी के साथ हुई वार्ता में कर्मचारियों की मांगों पर विचार किए जाने का भरोसा दिया गया था। लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई। समिति ने 31 जनवरी को सामूहिक अवकाश पर गए कर्मचारियों का एक दिन का वैतनिक अवकाश काटे जाने पर नाराजगी जताई है। जबकि, वित्त मंत्री पंत ने आश्वासन दिया था कि वे कर्मचारियों का उत्पीड़न नहीं होने देंगे। इधर, चरणबद्ध आंदोलन को देखते हुए संयोजक मंडल ने सभी जिलों व शाखाओं के पदाधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपी है। समन्वय समिति के अध्यक्ष ठाकुर प्रह्लाद सिंह ने कहा कि सीएम से आग्रह किया गया है कि कर्मचारियों से सीधे संवाद करें। जिससे पैदा हुए गतिरोध को टाला जा सके। सीएम को कर्मचारियों की मांगों पर सकारात्मक रुख दिखाना चाहिए। जबकि समिति के प्रवक्ता अरूण पांडे ने कहा कि कर्मचारियों ने सरकार को पूरा वक्त दे दिया है।

Posted By: Inextlive