बीएड टीईटी-1 प्रशिक्षित महासंघ केबैनर तले ट्रेनी ने परेड ग्राउंड धरनास्थल पर किया प्रदर्शन

देहरादून, रोजगार की मांग को लेकर सचिवालय कूच कर रहे बीएड टीईटी प्रशिक्षितों को पुलिस ने धरनास्थल से अरेस्ट कर लिया। प्रदर्शनकारियों को सुद्धोवाला जेल ले जाया गया, जहां देर शाम सभी को निजी मुचलके पर छोड़ दिया गया।

दो सूत्रीय है मांग

बीएड टीईटी-1 प्रशिक्षित महासंघ केबैनर तले बड़ी संख्या में ट्रेनी ने परेड ग्राउंड धरनास्थल पर प्रदर्शन किया। महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष राजीव राणा और प्रदेश महासचिव बलवीर बिष्ट ने कहा कि सरकार प्रशिक्षित बेरोजगारों का शोषण कर रही है। वह लंबे समय से अपनी मांग को लेकर शासन और प्रशासन से गुहार लगा रहे हैं, लेकिन उनकी सुनवाई नहीं हो रही है। इसे लेकर प्रशिक्षित बेरोजगारों में भारी रोष है। उन्होंने कहा कि कई ऐसे बेरोजगार हैं, जो 42 वर्ष की आयु सीमा को पार कर चुके हैं, लेकिन सरकार और विभाग की लापरवाही के चलते उन्हें रोजगार नहीं मिल पा रहा है।

Posted By: Inextlive