Allahabad: सीएम के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करना था. प्लानिंग पहले से हो चुकी थी. पुलिस को भी इस बात की जानकारी थी. पुलिस ऑफिसर को पता था कि अगर सही समय पर आरक्षण समर्थकों को नहीं पकड़ा गया तो वे सीएम के प्रोग्राम में हंगामा कर सकते थे. उनका शक सही निकला. समर्थक बैरिकेडिंग पर लगी पुलिस की आंखों में धूल झोंक कर परेड ग्राउंड की तरफ निकल पड़े थे लेकिन पुलिस ऑफिसर पहुंच गए और उन्हें दबोच लिया.

 

 

अलोपीबाग में मिली थी location
दिनेश यादव और उसके साथियों की तलाश में पुलिस सैटरडे नाइट से ही लगी थी। हॉस्टल और लॉज में दबिश देकर उनकी अरेस्टिंग करने में लगी रही लेकिन कामयाबी हाथ नहीं लगी। मार्निंग में पुलिस को पता चल गया था कि दिनेश यादव अपने साथियों के साथ सीएम कैंप तक पहुंचने की कोशिश करेगा। उनका लोकेशन अलोपीबाग मिला। उसे पकडऩे में खुद एसपी सिटी अपनी टीम के साथ लग गए। पूरे एरिया में राउंड मारते रहे लेकिन आरक्षण समर्थकों को ट्रेस नहीं कर सके. 

विनोद यादव ने पकड़ा
परेड ग्राउंड में एंट्री करने से रोकने की जिम्मेदारी एसओ शाहगंज विनोद यादव की थी। वार्निंग दी गई थी कि बिना पास के कोई भी गाड़ी अंदर न पहुंच सके। सुबह सात बजे से ही पुलिस टीम के साथ वहां चेकिंग चल रही थी। इसी बीच अचानक दो लग्जरी गाडिय़ों से तेजी से दिनेश यादव आया और गाड़ी अंदर ले लिया। खुद को सत्ता पक्ष से जुड़े हुए बता कर वे आगे बढ़े थे कि एसओ शाहगंज ने उन्हें देख लिया। फिर क्या था। पुलिस दिनेश यादव की गाड़ी रोकनी चाही तो वह भागने लगा। पुलिस ने अपनी जीप उनके पीछे लगा दी और पुलिस ऑफिसर को इस घटना की जानकारी दी. 

काला कपड़ा दिखा जताया विरोध
दिनेश के साथ मनोज यादव और अजीत यादव के साथ आधा दर्जन से अधिक लड़के थे। उन्होंने पुलिस के सामने ही काला कपड़ा निकाला और उसे दिखाकर अपना विरोध जताया। सीएम के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। फिर एसपी सिटी शैलेष यादव वहां पहुंच गए और सभी विरोध प्रदर्शन करने वालों को अरेस्ट कर लिया. 

जरा हम भी विरोध करेंगे प्लीज
सीएम के आने के बाद एक ग्रुप और वहां पहुंचा और वहां का माहौल जानने की कोशिश में लग गया। कुछ देर बाद वह एक सब इंस्पेक्टर से मिला और कहा कि वो विरोध प्रदर्शन करना चाहते हैं। प्लीज लाठी मत चलाइएगा। सिर्फ नारेबाजी करनी है। पुलिस की हां बोलते ही कुछ देर में हसीब अपने टीम के साथ पहुंचे और सीएम के खिलाफ नारेबाजी की। पुलिस टीम ने उन्हें अरेस्ट कर लिया और दारागंज पुलिस स्टेशन भेज दिया. 

Posted By: Inextlive