- कई संगठनों ने जलाई चीन निर्मित सामानों की होलिका, लोगों से की चाइनीज सामानों के बहिष्कार की अपील

1ड्डह्मड्डठ्ठड्डह्यद्ब@द्बठ्ठद्ग3ह्ल.ष्श्र.द्बठ्ठ

ङ्कन्क्त्रन्हृन्स्ढ्ढ

कल तक सोशल मीडिया में हो रहे चाइनीज सामानों का विरोध अब सड़कों पर भी दिखने लगा है। बुधवार को इस क्रम में शहर में कई सामाजिक संगठनों ने चाइनीज सामानों की होली जलाई और इसका इस्तेमाल न करने की लोगों से अपील की। सुबह-ए-बनारस क्लब की ओर से अध्यक्ष मुकेश जायसवाल के नेतृत्व में मैदागिन स्थित भारतेन्दु पार्क में चीन की ओर से भारत में आ रही ब्रह्मपुत्र नदी के पानी को रोकने का विरोध करते हुए नाराज लोगों ने चीनी सामानों का बहिष्कार किया। साथ ही लोगों से भी इस दिशा में आगे आने की अपील की। कार्यक्रम में नंद कुमार टोपी वाले, चन्द्रशेखर सिंह चौधरी, हाजी एजाजुद्दीन आदि मौजूद थे। इसके अलावा सिगरा महमूरगंज व्यापार मण्डल की ओर से संरक्षक संजीव सिंह बिल्लू के नेतृत्व में उनके आवास पर अध्यक्ष विमल मेहरोत्रा के नेतृत्व में एक बैठक हुई। बैठक में आठ अक्टूबर को चाइनीज सामानों की होलिका जलाने की प्लानिंग हुई। वाराणसी फोटोग्राफर्स एसोशिएशन की ओर से चाइनीज सामानों की होली जलाई गई। अखिल भारतीय सवर्ण महासभा की ओर से भी राष्ट्रीय अध्यक्ष कौशल मिश्र के नेतृत्व में पहडि़या चौराहे पर चाइनीज सामानों को जलाकर कर लोगों ने विरोध दर्ज कराया। दशाश्वमेध व्यापार मण्डल की तरफ से बैठक हुई। जिसमें व्यापारी नेता श्री नारायण खेमका, सुरेश तुलस्यान, दिलीप तुलस्यानी, गोकुल शर्मा आदि ने त्योहारों पर यूज होने वाले चाइनीज सामानों को इस साल पूरी तरह से बायकॉट करने का निर्णय लिया।

Posted By: Inextlive