दीनदयाल हॉस्पिटल में एडमिट मां के इलाज में बेटे ने डॉक्टर्स पर लापरवाही का लगाया आरोप

विरोध में यूपी कॉलेज के छात्र नेताओं संग दिया धरना

VARANASI

दीनदयाल उपाध्याय डिस्ट्रिक्ट हॉस्पिटल में पिछले तीन दिनों से मां का चेकअप करा रहे बेटे संतोष कुमार ने डॉक्टर्स पर इलाज में लापरवाही का ब्लेम लगाते हुए शुक्रवार को यूपी कॉलेज के छात्र नेताओं के साथ धरना दिया। बेटे का ब्लेम रहा कि सीएमएस से कई बार कम्पलेन की गई लेकिन उन्होंने डॉक्टर्स व स्टाफ पर कोई एक्शन नहीं लिया। धीरे-धीरे काशी विद्यापीठ के छात्र नेता भी धरना स्थल पर पहुंच गए और उन्होंने हॉस्पिटल एडमिनिस्ट्रेशन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।

मरीजों से हो रहा है बुरा बर्ताव

खजुरी निवासी स्नेहलता (भ्0 वर्ष) को पेट में दर्द होने पर ख्भ् अगस्त को हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया था। इस दौरान स्नेहलता की हालत और बिगड़ती गयी। परिजनों ने डॉक्टर्स व स्टाफ को इसकी कई बार इंफॉर्मेशन भी दी लेकिन कोई ध्यान नहीं दिया गया। संतोष का ब्लेम रहा कि नर्सेज तो सीधे मुंह बात तक नहीं करती हैं। यहां मरीजों के साथ काफी बुरा बर्ताव किया जा रहा है। धरनारत छात्र नेताओं ने डॉक्टर्स व सीएमएस पर कार्रवाई की मांग की है।

Posted By: Inextlive