allahabad@inext.co.in रैपिड एक्शन फोर्स (आरएएफ) में संविदा पर विभिन्न पदों पर भर्ती रद्द होने से गुस्साए अभ्यर्थियों ने जमकर बवाल काटा। शनिवार शाम शांतिपुरम के गोहरी रोड पर मौजूद करीब दो हजार आवेदकों ने जमकर तोड़फोड़ और पथराव किया। इससे वहां भगदड़ मच गई तो दुकानदार अपनी दुकानें बंद कर भागने लगे। सूचना मिलने पर सीओ सोरांव समेत करीब आधा दर्जन थानों की फोर्स मौके पर पहुंची और आक्रोशित युवाओं को किसी तरह शांत कराया। इसके बाद आरएएफ की ओर से जल्द भर्ती किए जाने का आश्वासन मिलने पर अभ्यर्थी अपने-अपने घरों की ओर रवाना हो गए।

फाफामऊ स्थित आरएएफ की क्0क् बटालियन की ओर से कुछ दिन पहले कैंप मेंटेनेंस के लिए खलासी, प्लंबर सहित अन्य कई पदों पर भर्ती के लिए विभिन्न समाचार पत्रों में विज्ञापन प्रकाशित किया गया था। सभी पदों पर भर्ती संविदा के तहत होनी थीं। शनिवार को इसकी परीक्षा आयोजित होनी थी। परीक्षा देने के कई राज्यों के विभिन्न शहरों से करीब दो हजार अभ्यर्थी सुबह से ही आरएएफ के बाहर जुट गए। वह इसी इंतजार में कई घंटे तक बैठे रहे कि परीक्षा अब शुरू होने वाली है। अपरान्ह करीब साढ़े तीन बजे आरएएफ के दोनों मुख्य द्वार पर परीक्षा निरस्त होने का नोटिस चस्पा कर दी गई तो अभ्यर्थियों का गुस्सा सातवें आसमान पर चढ़ गया। कुछ ही देर में अभ्यर्थियों ने पथराव शुरू करते हुए दुकान, स्ट्रीट लाइट और वाहनों में तोड़फोड़ शुरू कर दी। सैकड़ों युवाओं के हाथों में ईट पत्थर और डंडा देख आसपास के दुकानदार इधर-उधर भागने लगे तो भगदड़ मच गई। इससे कई लोग चुटहिल हो गए। बवाल की सूचना मिलते ही सीओ सोरांव लाल प्रताप सिंह कई थानों की फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस को देखते ही अभ्यर्थी और आक्रोशित हो गए तो पुलिस ने लाठी भांजकर उन्हें नियंत्रित किया। इसके बाद उन्हें समझा बुझाकर शांत कराते हुए घर जाने के लिए कहा गया। आरएएफ के द्वितीय कमान अधिकारी अशोक कुमार का कहना था कि प्रशानिक कारणों से परीक्षा निरस्त की गई थी। इसकी जानकारी अखबारों के माध्यम से दी गई, लेकिन शायद उन्हें पता नहीं चल पाया। बहरहाल परीक्षा जल्द ही फिर से आयोजित की जाएगी।

Posted By: Inextlive