- दस सूत्रीय मांगों पर सरकार की तरफ से सकारात्मक कार्रवाई न होने से नाराज कर्मचारियों का विरोध

- कर्मचारियों ने काली पट्टी बांधकर किया कार्य, सीएम ने जताई चिंता

देहरादून, 10 सूत्रीय मांगों को लेकर राज्यकर्मचारियों ने दोबारा आंदोलन शुरू कर दिया है। मंगलवार को कर्मचारियों ने काली पट्टी बांधकर विरोध जताते हुए काम किया और सरकार को एक बार फिर चेतावनी दी कि अगर उनकी मांगों पर कोई सकारात्मक निर्णय न लिया गया तो उग्र आंदोलन किया जाएगा।

आंदोलन की बनाई रणनीति

उत्तराखंड अधिकारी-कर्मचारी-शिक्षक समन्वय समिति के आह्वान पर मंगलवार से राज्यकर्मियों का चरणबद्ध आंदोलन शुरू हो गया। कर्मचारी 10 सूत्रीय मांगों पर सरकार द्वारा कोई निर्णय न लिए जाने से वे नाराज हैं। राज्यभर में कर्मचारियों ने दफ्तरों में काली पट्टी बांधकर काम किया। दून में विकास भवन, आरटीओ, उद्यान, ग्राम्य विकास, सहकारिता व अन्य विभागों के कर्मचारियों ने सुबह से ही बांहों में काली पट्टी बांधकर कामकाज किया। मामले में उत्तराखंड अधिकारी-कर्मचारी-शिक्षक समन्वय समिति के संयोजक मंडल की भी महत्वपूर्ण बैठक हुई। संयोजक मंडल ने आंदोलन को सफल बनाने की रणनीति पर चर्चा की। चेतावनी दी गई कि इस बार आंदोलन से किसी भी कीमत पर पीछे नहीं हटा जाएगा।

Posted By: Inextlive