- रात-रात में कट-ऑफ लिस्ट बदलने का लगाया आरोप

- धांधली की जांच की मांग

आगरा। पुलिस भर्ती में धांधली के विरोध में भाजपा नेता गोविन्द चाहर के नेतृत्व में दर्जनों कार्यकर्ताओं व अभ्यर्थियों ने आगरा-ग्वालियर हाईवे पर जाम लगाकर खूब हंगामा नारेबाजी की। इस दौरान आक्रोशित कार्यकर्ताओं ने सीएम अखिलेश यादव का पुतला फूंक कर पुलिस भर्ती में हुई धांधली की जांच की मांग की।

रातों-रात कट ऑफ लिस्ट बदलने का लगाया आरोप

भाजपा नेता गोविन्द चाहर व अन्य अभ्यर्थियों ने बताया कि शुक्रवार रात नौ बजे यूपी पुलिस की वेबसाइट पर जो कट ऑफ लिस्ट डाली गई, उसमें सामान्य वर्ग 292 अन्य पिछड़ा वर्ग 278 डाला गया, जिसे शनिवार सुबह बदल दिया गया। दूसरी कट ऑफ लिस्ट डाली गई, उसमें सामान्य वर्ग 314 अन्य पिछड़ा वर्ग की 305 कर दी गई। जिन अभ्यर्थियों का सूची में नाम नहीं था। उनके एडमिट कार्ड पहले डाल दिए गए। भाजपा नेता ने आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री वर्ग विशेष के लोगों को लाभ पहुंचाने के लिए ये सब किया गया है। हम इस तरीके से धांधली से पुलिस भर्ती नहीं होने देंगे। इस धांधली से मेहनत से तैयारी करने वाले अभ्यर्थी सदमे में हैं, उनके साथ कुछ भी अनहोनी होगी तो इसकी जिम्मेदारी सीएम की होगी। इस दौरान पुतले दहन करने वालों में डीपी राठौर, एमके रावत, क्रान्तिवीर, देवेन्द्र चाहर, अनीस चौधरी, विशाल कुमार, नरेन्द्र शर्मा, सचिन गोस्वामी, अर्जुन, हेमन्त, दिलीप आदि मौजूद रहे।

Posted By: Inextlive