साउथ कोरियन सिंगर साय के पॉपुलर सॉंग 'गंगनम स्‍टाइल' ने यूट्यूब पर पॉपुलेरिटी के सभी रिकॉर्ड्स तोड़ दिए हैं. यह वीडियो इतना लोकप्रिय हो चुका है कि यूट्यूब तक को इस गाने की लोकप्रियता से दिक्‍कत होने लगी है.


गंगनम स्टाइल ने तोड़ा इंटरनेटइंटरनेट पर किसी भी वीडियो की लोकप्रियता का आकलन उसके यूट्यूब लाइक्स, शेयर और व्यूव्स से लगाया जाता है. लेकिन 'गंगनम स्टाइल' एक ऐसा वीडियो बन गया जिसने यूट्यूब के आंकड़े रखने की टेबल को तोड़ दिया है. दरअसल गूगल ने अपनी विडियो होस्टिंग साइट 'यूट्यूब' में प्रत्येक वीडियो के लिए एक निश्चित व्यूव्स की सीमा बना रखी थी. इसके अनुसार यूट्यूब ने कभी नही सोचा था कि एक वीडियो को 32 बिट के अनुसार 2,147,483,647 बार देखा जाएगा. लेकिन गंगनम स्टाइल ने इस सीमा को पार कर लिया है. ऐसे में गूगल के इंजीनियरों को इस समस्या के समाधान के लिए नए तरह से लगना होगा. यूट्यूब ने ढूढ़ लिया हल
गूगल के इंजीनियरों ने 'गंगनम स्टाइल' की बढ़ती लोकप्रियता से पैदा हुई समस्या का हल खोज लिया है. इसके लिए गूगल ने अब यूट्यूब में 64 बिट इंटिगर लगा दिया है. इसके बाद अब यूट्यूब वीडियो इतने ब्यूब्स दिखा सकता है जितने किसी ने आज तक सोचे भी नहीं होंगे. गौरतलब है कि इस वीडियो को कईयों ऑनलाइन यूजर्स ने एक बार से ज्यादा देखा है. इससे इस वीडियो की लोकप्रियता का अंदाजा लगाया जा सकता है. साय ने कहा छोड़ दो यह गाना


इस वीडियो की लोकप्रियता बढ़ने के साथ ही साउथ कोरियन सिंगर साय की लोकप्रियता में दिन दूनी रात चौगुनी बढ़ोतरी हो रही है. लेकिन स्वयं साय ने इस वीडियो के बारे में कहा था कि उन्हें अब इस गाने में कोई मजा नही आता है. इसके साथ ही उन्होंने पूछा था क्या उनके फैंस इस गाने से आगे बढ़ सकते हैं. लेकिन इस गाने की रिकॉर्डतोड़ लोकप्रियता ने साय को जवाब दे दिया है कि उनके फैंस अभी इस गाने को देखते रहना चाहते हैं.

Hindi News from Hollywood News Desk

Posted By: Prabha Punj Mishra