Gorakhpur : डीडीयू गोरखपुर यूनिवर्सिटी के साइकोलॉजी डिपार्टमेंट में अब यादें सिर्फ यादें नहीं रहेंगी. यादों को संजोने की पहल करते हुए डिपार्टमेंट अपने पूर्व एचओडी प्रो. लाल बचन त्रिपाठी मेमोरियल लेक्चर सीरीज की शुरूआत करने जा रहा है. इस सीरीज के तहत पहला लेक्चर 5 अक्टूबर को डिपार्टमेंट में ऑर्गेनाइज किया जाएगा. यह जानकारी ऑर्गेनाइजिंग सेक्रेटरी डॉ. सुषमा पांडेय ने दी. उन्होंने बताया कि सेम डे डिपार्टमेंट में एक नेशनल सेमिनार भी कंडक्ट किया जाएगा.


एक्सपट्र्स का होगा जमावड़ाडॉ। सुषमा ने बताया कि इलाहाबाद स्थित जीबी पंत इंस्टीट्यूट ऑफ सोशल साइंसेज के एक्स डायरेक्टर प्रो। आरसी त्रिपाठी इस प्रोग्राम के चीफ गेस्ट होंगे। इनके अलावा बीएसयू के प्रो। आर सी मिश्र, डीयू के प्रो। जी मिश्रा, मेरठ के प्रो। एसएन राय, जयपुर के प्रो। नाथावत, लखनऊ के प्रो। पीसी मिश्र, भोपाल के प्रो। कैलाश नाथ त्रिपाठी, पटना के प्रो। जय मंगल यादव, इलाहाबाद के प्रो। आरके नायडू और डीयू के प्रो। आनंद प्रकाश समेत देश के अदर प्रोफेसर्स और एक्सपट्र्स मौजूद रहेंगे।

29 साल रहे एचओडीडॉ। सुषमा ने बताया कि प्रो। लाल बचन त्रिपाठी ने 29 साल तक साइकोलॉजी डिपार्टमेंट में बतौर एचओडी सेवा दी। वहीं मौजूदा वक्त में डिपार्टमेंट के मैक्सिमम टीचर उनके स्टूडेंट्स रहे हैं। उन्होंने बताया कि लास्ट इयर 5 अक्टूबर को उनकी डेथ के बाद उनके शिष्यों ने उनकी यादों को संजोने का डिसीजन लिया है।

Posted By: Inextlive