-जल संस्थान ने 250 रुपए मानदेय बढ़ाने का निर्णय लिया

-1600 पार्ट टाइम चौकीदारों को मिलेगा यह लाभ

DEHRADUN : राज्य में उत्तराखंड जल संस्थान में काम कर रहे तकरीबन क्म्00 पीटीसी (पार्ट टाइम चौकीदार) कर्मचारियों को इस साल बढ़े हुए मानदेय का लाभ मिल सकता है। जल संस्थान ने इनके मानदेय में ख्भ्0 रुपए की वृद्धि करने का फैसला लिया है। अप्रैल माह भी सैलरी में यह लाभ इन्हें मिलना लगभग तय माना जा रहा है। अब तक एक गांव की पेयजल योजना संचालित करने वाले इन कर्मचारियों को क्ब्भ्0 रुपए, दो गांव की पेयजल योजना संचालित करने वाले कर्मचारी को क्भ्भ्0 रुपए व दो से अधिक गांव की योजनाएं संचालित करने वाले कर्मचारियों को प्रतिमाह क्7भ्0 रुपए मानदेय दिया जाता था।

भुगतान करने की भी मांग की

उत्तराखंड जल संस्थान कर्मचारी संघ के साथ ही तमाम दूसरे कर्मचारी संगठन पीटीसी कर्मचारियों के मानदेय में बढ़ोत्तरी की मांग कर रहे थे। हालांकि, संघ ने कर्मचारियों को शासनादेश के अनुसार शीघ्र विनियमित करने व श्रम विभाग द्वारा जारी दरों पर मानदेय का भुगतान करने की भी मांग की थी, लेकिन अभी इस पर कोई फैसला नहीं किया गया है। जल संस्थान के मुख्य महाप्रबंधक एसके गुप्ता ने बताया कि इस संबंध में जून तक शासनादेश जारी हो जाएगा, लेकिन कर्मचारियों को बढ़े हुए मानदेय का लाभ अप्रैल माह से मिलेगा।

Posted By: Inextlive