Meerut: थाना सरुरपुर क्षेत्र के हर्रा गांव में गुरुवार को दबिश देने पहुंची हरियाणा क्राइम ब्रांच व सीआईडी की टीम को पब्लिक ने घेर लिया. सादी वर्दी में आए इन पुलिस वालों को बदमाश समझकर पब्लिक ने दौड़ा-दौड़ाकर पीटा. कुछ पुलिसकर्मियों को पकड़कर लोगों ने कमरे में बंद कर लिया. इसके बाद जमकर पिटाई की. किसी तरह सूचना सरुरपुर पुलिस को मिली तो वे मौके पर पहुंचे. जहां क्राइम ब्रांच के इन लोगों को बचाने का प्रयास किया गया लेकिन गुस्साई भीड़ ने इनको भी नहीं बख्शा. पब्लिक ने पथराव और लाठी डंडों से हमला बोल दिया. जिसमें कई पुलिस वालों को पीटते हुए उनसे हथियार और मोबाइल लूट लिए गए. गांव के ही कुछ लोगों ने इनको बचाकर अलग किया.


यह था मामला
हरियाणा पानीपत की क्राइम ब्रांच व सीआईडी की टीम के इंस्पेक्टर दीपक कुमार, एएसआई जयवीर, एसएसआई राजकुमार, एसओ ओमप्रकाश व सिपाही रविंद्र, योगेंद्र समेत एक दर्जन पुलिस वाले अपनी प्राइवेट तीन गाडिय़ों में हर्रा गांव पहुंचे थे। थाना पुलिस को सूचना दिए बिना ही हर्रा चौक बाजार मोहल्ले में पहुंचकर तीन युवकों को फिल्मी स्टाइल में दौड़ाकर कब्जे में ले लिया। इसके बाद इन तीनों युवकों को गाड़ी में डालकर ले जाने लगे। यह नजारा देखकर ग्रामीणों ने बदमाश का शोर मचा दिया।

कुछ भाग निकले कुछ आ गए हाथ

जैसे ही पब्लिक गाडिय़ों की ओर दौड़ी तो दो गाडिय़ों को छोड़कर कुछ लोग भाग निकले। वहीं नीली बत्ती वाली टवेरा सवार तीन लोगों को भीड़ ने पकड़ लिया। इन तीनों की जमकर पिटाई शुरू कर दी। साथ ही इनको ले जाकर एक कमरे में बंद कर दिया। जहां इनकी जमकर पिटाई की गई। मौके से भागे अन्य पुलिस वालों ने कंट्रोल रूम पर सूचना दे दी। सूचना पाते ही सरुरपुर पुलिस व गांव के कुछ लोग पहुंचे और इन पुलिस वालों को कमरे से बाहर निकाला। जैसे ही ले जाने की कोशिश की गई इकट्ठा भीड़ ने मारो-मारो का शोर मचाते हुए तीनों को फिर से दबोच लिया.

गाडिय़ों में आग लगाने की कोशिश
तीनों को पब्लिक ने गिरा-गिराकर पीटा। लाठी-डंडों और जो भी हाथ में आया वही इन पुलिस वालों पर बरसाते गए। भीड़ में मौजूद कुछ लोगों ने इन पुलिस वालों की रिवाल्वर और मोबाइल लूट लिए। हरियाणा क्राइम ब्रांच की टीम के इन लोगों ने पब्लिक के खूब हाथ-पांव जोड़े, लेकिन लोग नहीं माने। भीड़ ने छतों से इन पर पत्थर भी बरसाने शुरू कर दिए। गांव के विनोद ठाकुर, मूसा चौधरी, गुलफाम प्रधान सहित कई लोगों ने भीड़ को काबू करने की कोशिश की। इसके बावजूद पब्लिक काबू नहीं हुई। किसी तरह भागकर इन लोगों ने अपनी जान बचाई.

ये लोग हुए घायल
भीड़ ने इन लोगों की गाडिय़ों में भी आग लगाने की कोशिश की। इस दौरान थाना पुलिस ने दस्तक दी और ग्रामीणों से इन लोगों को बचाया। लाठियां फटकारते हुए पब्लिक के बीच से इन लोगों को निकाला। क्राइम ब्रांच की टीम के इंस्पेक्टर दीपक व इनके साथी सुनील, रविंद्र व योगेंद्र गंभीर रूप से घायल हो गए। इन सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया। सूचना पर सीओ बागपत सहित कई थानों की पुलिस व पीएसी पहुंची। आरोपियों की धरपकड़ के लिए रात तक दबिशें दी जाती रहीं.

"हरियाणा पुलिस हर्रा में दबिश देने आई थी। जिसने थाना पुलिस से कोई कांटेक्ट नहीं किया और  आरोपियों को पकडऩे पहुंच गई। जहां भीड़ ने इनके साथ मारपीट की। कई लोग घायल हो गए। जिनका ईलाज कराया जा राह है। आरोपियों की धरपकड़ के लिए दबिशें दी जा रही है। सख्त कार्रवाई की जाएगी."
- एमएम बेग, एसपी देहात

Posted By: Inextlive