-- तलाक महल में ओवरहेड लाइन उतारकर अंडरग्राउंड पॉवर सप्लाई नेटवर्क से जोड़े जा रहे थे कनेक्शन

-लोगों ने कनेक्शन न देने का आरोप लगाकार काटा हंगामा, धक्कामुक्की कर टीम को वहां से भगाया

KANPUR: अंडरग्राउंड केबल से पॉवर सप्लाई के बाद बुधवार को ओवरहेड इलेक्ट्रिसिटी लाइन उतारने पर तलाक महल में जमकर बवाल हुआ। लोगों ने टीम को घेर लिया। उनके साथ धक्का-मुक्का कर जबरन काम बन्द करा दिया। पुलिस, प्रशासन ऑफिसर्स के काफी समझाने-बुझाने के बाद लोगों ने दोबारा काम शुरू नहीं होने दिया। टीम को भगा दिया।

बिजली चोरी रोकने पर

दरअसल बिजली चोरी रोकने व लाइन लॉस में कमी लाने के लिए केस्को ने साइकिल मार्केट सबस्टेशन एरिया में अंडरग्राउंड पॉवर सप्लाई नेटवर्क बिछाया है। बुधवार को लाल कुआं और ओल्ड 65 फीडर की ओवरहेड लाइन हटाने का काम शुरू किया। दरगाह और मुबीन ट्रांसफार्मर से घरों को जाने वाली एलटी उतार ली। इसके साथ ही मीटर शिफ्टिंग का काम शुरू कर दिया। इसे अंडरग्राउंड पावर सप्लाई नेटवर्क से जोड़ा गया। जैसे ही टीम तलाक महल स्थित अख्तर हुसैन ट्रांसफॉर्मर पर पहुंची। लोगों की भीड़ मौके पर पहुंच गई है। उन्होंने हंगामा-नारेबाजी कर काम बन्द करा दिया और टीम का घेराव कर लिया। मामले की जानकारी पाकर एडमिनिस्ट्रेशन व पुलिस ऑफिसर्स में अफरातफरी में मच गई। इस बीच एमएलए अमिताभ बाजपेई भी समर्थकों के साथ मौके पर पहुंच गए। इससे हंगामा, नारेबाजी और भी बढ़ गई। इस पर टीम ने तलाक महल से हटने में ही भलाई समझी। बाद में बिजलीघर परेड के एक्सईएन अमित धर्मा से मिलने लोग पहुंच गए। कनेक्शन न किए जाने के सवाल पर केस्को ऑफिसर्स ने बताया ये सभी बकाएदार हैं। यहां प्री पेड मीटर लगाने पर बकाया की किश्तें करने का डिसीजन हुआ।

Posted By: Inextlive