Dehradun: चढ़ते पारे से परेशान पब्लिक को पानी और पावर ने भी रुला के रख दिया है. वेडनसडे को भी सिटी के कई एरियाज में पानी के साथ पावर भी गुल रही जिस कारण लोगों को पानी के लिए इधर-उधर भटकना पड़ा. इससे लोगों में संबंधित विभाग के खिलाफ खासा आक्रोश है.


बूंद-बूंद के लिए तरसे लोग सिटी के धर्मपुर, इंद्रा कॉलोनी, चांदवाली गली, राजपुर रोड, मोहनी रोड, झंडा बाजार सहित कई हिस्सों में पानी गुल रहा। सुबह से नल सूखे होने के कारण लोग पानी की बूंद- बूंद के लिए तरस कर रह गए। उन्हें पानी के लिए इधर उधर दौड़ लगानी पड़ी, जिससे महिलाओं को खासी दिक्कतें झेलनी पड़ी। पूरा दिन पानी की व्यवस्था में लगे रहने के कारण अन्य घरेलू कामकाज प्रभावित हुआ। लोगों का कहना था कि संबंधित अधिकारियों को कई बार स्थिति में सुधार करने की गुहार लगाई गई है, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही है।परेशान पब्लिक का प्रदर्शन


सालावाला, डोभालवाला, हाथीबडक़ला, कालीदास रोड, इंदिरा कालोनी, आराघर, कांवली रोड में पिछले कई दिनों से पानी की किल्लत बनी हुई है। संबंधित क्षेत्र के लोग कई बार पेयजल आपूर्ति सुचारू करने की मांग संबंधित अधिकारियों से कर चुके हैैं, लेकिन स्थिति जस की तस बनी हुई है। इससे गुस्साए संबंधित क्षेत्र के लोगों ने वेडनसडे को अपोजेशन पार्टी के कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर दिलाराम बाजार स्थित जल संस्थान कार्यालय पर धरना प्रदर्शन किया। भाजयुमो महानगर अध्यक्ष राज कुमार जयसवाल का कहना था कि लोग पानी की बूंद बूंद के लिए तरस रहे हैं। लेकिन सरकार इस तरफ ध्यान नहीं दे रही है, अधिकारी भी सुनने को तैयार नहीं है ऐसे में लोग कहां जाएं। चेतावनी दी कि यदि शीघ्र स्थिति में सुधार नहीं किया जाता है तो उग्र्र आंदोलन किया जाएगा। इस दौरान महिला मोर्चा नेत्री सरिता गौड़, कैलाश खन्ना, महेश गुप्ता आदि दर्जनों लोग मौजूद थे।पावर के झटके में सभी लटकेचढ़ते पारे के साथ पावर के झटके में सभी लटके हुए हैं। सिटी के कई एरियाज में घंटों बिजली गुल रही। ग्र्रामीण क्षेत्र के लोगों पर बिजली कटौती की मार अधिक पड़ी। सिटी के राजपुर रोड, घंटाघर, रेसकोर्स सहित कई हिस्सों में पावर गुल रही। जिस कारण लोगों को तपिश भरे मौसम में खासी दिक्कतें झेलनी पड़ी। बिजली कटौती की मार से दुकानदार भी नहीं बचे। बिजली पर निर्भर दुकानों में कामकाज ठप पड़ा रहा, ऐसे में व्यापारियों को खासा नुकसान झेलना पड़ा। वहीं ग्र्रामीण क्षेत्र नेहरू कॉलोनी, प्रेमनगर, दीपनगर, राजीवनगर सहित कई हिस्सों में बिजली पूरे दिन गुल रही। ऐसे में लोग खूब परेशान हुए।

गर्मी बढऩे से पानी की खपत भी बढ़ गई है। जिस कारण पेयजल किल्लत बनी हुई है, फिर भी जहां-जहां पानी की किल्लत बनी हुई है। वहां टैंकर के माध्यम से पानी भेजा रहा है। पेयजल किल्लत के लिए बिजली कटौती भी जिम्मेदार है, क्योंकि शहर के एक तिहाई हिस्से में पानी की सप्लाई पेयजल नलकूप से की जाती है। इस कारण काफी दिक्कतें हो रही हैं।-एचके पांडे अधीक्षण अभियंता, जल संस्थानयह तो हद हो गई

सिटी के धामावाला स्थित गुरुद्वारा के समीप पकोड़ी वाली गली में पिछले एक माह से दूषित पानी सप्लाई हो रहा है। अन्य विकल्प न होने के कारण लोग मजबूरन गंदा पानी पी रहे हैं, जिस कारण लोग बीमार पड़ रहे हैं। गली में लगभग पचास परिवार रहते हैं, लेकिन पिछले एक माह से सभी गंदा पानी पी रहे हैं। स्थानीय निवासी पूनम काला, रघुवीर सिंह आदि ने बताया कि पानी के साथ सीवर आ रहा है। जिस कारण पानी में बदबू मार रही है। पिछले एक माह से लोग यही पानी पी रहे हैं। जिस कारण कई लोग बीमार पड़ गए हैं। इसमें बच्चों की संख्या अधिक है। उन्होंने बताया कि पिछले एक माह में कई बार विभागीय अधिकारियों को स्थिति से अवगत कराया गया है, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही है। वहीं इस संबंध में विभागीय अधिकारी का कहना है कि लाइन क्षतिग्र्रस्त होने से दूषित पानी की सप्लाई हो रही थी। वेडनसडे मॉर्निंग से ही पेयजल लाइन को ठीक किए जाने का काम शुरू कर दिया गया है। एक दो दिनों के भीतर लाइन को ठीक कर साफ पानी की आपूर्ति सुचारू कर दी जाएगी। अभी और चढ़ेगा पारापब्लिक की परेशानी का मुख्य कारण चढ़ता हुआ पारा ही है। पारे के चढऩे के साथ पब्लिक की परेशानी और बढ़ रही है। मौसम विभाग की माने तो अभी चढ़ते हुए पारे के गिरने के आसार नहीं हैैं। जिस कारण लोगों की मुश्किलें कम नहीं होंगी। मौसम विभाग के क्षेत्रीय निदेशक डॉ। आनंद शर्मा ने कहा कि वर्तमान समय में सिटी का अधिकतम तापमान 43 डिग्र्री रिकॉर्ड किया गया है, जो सामान्य से पांच डिग्र्री अधिक है। उन्होंने कहा कि आने वाले एक दो दिनों में आसमान पूरी तरह साफ रहेगा। जिस कारण पारा और चढ़ सकता है।

Posted By: Inextlive