-डिप्टी सीएम सुशील मोदी ने दर्शकों के साथ देखा पहला शो

PATNA: पटना जू में बुधवार से थ्री डी थियेटर में फिल्म का प्रदर्शन शुरू हो गया। ब्रिटिश फिल्म मेकर डेविड एटनबरो की फिल्म कंक्वेस्ट आफ द स्काइज का सभी ने भरपूर आनंद लिया। इस फिल्म में करीब 300 मिलियन वर्ष पहले जमीन पर रहने वाले जीवों के उड़ने की विकास यात्रा को बेहद रोचक ढंग से दिखाया गया। करीब 40 मिनट की इस फिल्म के दौरान दर्शक जीवों की अनोखी दुनिया के रोमांचक सफर पर रहे। जानकारी हो कि पटना जू में इसे बनाने में 11 करोड़ की लागत आयी है। यह अत्याधुनिक तकनीक से निर्मित एयरकंडीसंड 3 डी थियेटर है।

कल कैबिनेट के मेंबर्स देखेंगे फिल्म

फिल्म देखने के बाद डिप्टी सीएम सुशील मोदी ने बताया कि जू में काफी दिनों से टॉय ट्रेन बंद है और अब इसकी मरम्मत भी नहीं हो सकती है। इसलिए आठ से दस मार्च तक बिना पटरी वाली 40 सीटर और दो बॉगियों वाली ट्रेन चलायी जाएगी।

उन्होंने बताया कि 8 मार्च को सीएम के साथ मंत्रिपरिषद के सभी सदस्य थियेटर में आकर वन्य जीवन पर आधारित फिल्म देखेंगे। उन्होंने बताया कि जू में हर वर्ष 22 लाख दर्शक आते हैं। 3 डी थियेटर में रोज सुबह 10 से शाम 4 बजे तक 5 शो चलेंगे।

Posted By: Inextlive