- चेकिंग के दौरान सीटी पेट्रोल यूनिट के साथ अभ्रदता

-सीपीयू दरोगा के तहरीर पर आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज

DEHRADUN: नेहरू कॉलोनी एरिया में वाहनों की चेकिंग कर रही सिटी पेट्रोल यूनिट (सीपीयू) के साथ अभद्रता किए जाने का मामला सामने आया है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है। जानकारी के मुताबिक बुधवार को सीपीयू के दरोगा अपनी टीम के साथ फव्वारा चौक पर वाहनों की चेकिंग कर रहे थे।

कागज मांगने पर हंगामा

थर्सडे को सीपीयू टीम ने बाइक सवार युवक अर्श अग्रवाल निवासी नेहरू कॉलोनी को रोका, जिससे बाइक संबंधी कागजात मांगे गए, लेकिन वह दिखा न सका। अर्श का कहना था कि कागज घर पर है, जिन्हें वह फोन कर मंगवा सकता है। अर्श ने पेपर मंगाने के लिए अपने पापा राजीव अग्रवाल को फोन किया। बताया जा रहा है कि राजीव अग्रवाल दर्जनों लोगों के साथ मौके पर पहुंचे और टीम की इस कार्रवाई का विरोध करने लगे। उनके साथ अन्य लोगों ने टीम के साथ अभद्रता भी की। मामले में सीपीयू के दरोगा रतनमणि की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी राजीव अग्रवाल के साथ अन्य लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है।

Posted By: Inextlive