BEGUSARAI/PATNA:

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सभा में सुबह से ही दूर-दराज से लोग सभा स्थल पर पहुंचने लगे थे। सभा शुरु होते-होते लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी थी। सभा में शिरकत करने के लिए आने वाले लोग हाथ में भाजपा का झंडा थामकर मोदी ¨जदाबाद के नारे लगा रहे थे। कार्यक्रम स्थल पर पहुंचने के लिए कुछ सभा स्थल की ओर जाने के लिए बने गेट से अंदर जा रहे थे, तो कुछ खेत के बगल से बनी पगडंडी से ही पहुंच रहे थे।

हेलीकॉप्टर देखने को दौड़े लोग

कार्यक्रम के समापन बाद जब प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री, राज्यपाल आदि हेलीकॉप्टर में बैठे, तो लोगों की भीड़ हेलीकॉप्टर देखने दौड़ पड़ी। जिनमें महिलाएं भी शामिल थी। ये लोग बेरिके¨डग क्रॉस कर दूसरे बेरिके¨डग तक पहुंच गए और तब तक वहां जमे रहे, जब तक की हेलीकॉप्टर उड़ नहीं गया।

कम पड़ गई जगह

कार्यक्रम में आम लोगों के बैठने के लिए शेड व कुर्सी की व्यवस्था की गई थी। परंतु लोगों की उमड़ी भीड़ के कारण जगह कम पड़ गई। बड़ी संख्या में लोग खुले में भी बैठे थे। शेड में लगी कुर्सियों के कम पड़ जाने के कारण दर्शक दीर्घा में लोगों ने कुर्सियों की फेंका-फेंकी भी की।

सड़क किनारे खड़े रहे वाहन

ऐसे तो कार्यक्रम को ले जिला प्रशासन ने वाहनों के पार्किंग के लिए अलग-अलग व्यवस्था की थी। परंतु प्रशासन की व्यवस्था के बावजूद कार्यक्रम के दौरान सड़क किनारे भी चार चक्का वाहन खड़े रहे। जिसके कारण कार्यक्रम समाप्त होने के बाद लोगों को आवागमन में परेशानी का सामना करना पड़ रहा था।

Posted By: Inextlive