-11 से 2 बजे तक का कार्यक्रम 12:30 बजे ही खत्म, प्रचार-प्रसार के अभाव की वजह से नहीं पहुंचे लोग

GORAKHPUR: पीएफ से जुड़ी कर्मचारियों व नियोक्ताओं की समस्याएं दूर करने के लिए ईपीएफओ की ओर से शुक्रवार को लगाई लोक अदालत बुरी तरह फेल हो गई। आवेदकों के नहीं पहुंचने के कारण कार्यक्रम तय समय से पहले ही खत्म करना पड़ा। ईपीएफओ प्रशासन ने दावा किया था कि बड़े स्तर पर पीएफ से जुड़ी समस्याओं का तत्काल ही समाधान किया जाएगा। ईपीएफओ की ओर स आयोजित 'निधि आपके पास' लोक अदालत में मात्र 10-12 आवेदक ही पहुंचे, जिसके कारण लोक अदालत को तय समय से डेढ़ घंटे पहले ही समाप्त कर दिया गया।

नहीं थी तैयारी

ईपीएफओ प्रशासन ने लोक अदालत को लेकर कोई विशेष तैयारी नहीं की थी। शुक्रवार को भी हमेशा की तरह ऑफिस के कर्मचारी काम कर रहे थे। ऑफिस के बाहर लोक अदालत से जुड़ा कोई पोस्टर नहीं लगाया गया था जिससे लोग इससे परिचित हो सकें। ऑफिस के सभा कक्ष में केवल औपचारिकता पूरी करने के लिए लोक अदालत का आयोजन किया गया। लेकिन जैसे ही आवेदकों की संख्या कम हुई अधिकारी उठकर चले गए।

वर्जन

आवेदकों के पर्याप्त संख्या में नहीं पहुंचने के कारण समय से पहले लोक अदालत समाप्त हो गई थी। जो आए थे उनकी समस्या का समाधान किया गया।

- मनीष मणि, असिस्टेंट कमिश्नर, ईपीएफओ

Posted By: Inextlive