GORAKHPUR: सूरजकुंड क्षेत्र में बिजली आपूर्ति की बदहाल स्थिति से उपभोक्ताओं में त्राहि-त्राहि मची हुई है। उमस भरी गर्मी में बेहाल उपभोक्ता बिजली निगम के निर्बाध आपूर्ति के दावों पर सवाल उठा रहे हैं। रोजाना दिन-रात की कटौती से परेशान उपभोक्ता अफसरों के व्यवहार से भी बहुत आहत हैं।

सूरजकुंड क्षेत्र में रविवार रात में तकरीबन दो घंटे आपूर्ति ठप रही। उपभोक्ताओं ने अफसरों को फोन किया तो सही जानकारी नहीं दी गई। कहा गया कि परेशान न होइए अभी बिजली आ जाएगी। देर रात बिजली आई लेकिन रात तकरीबन तीन बजे फिर गुल हो गई। इसके बाद सुबह तक किसी तरह लोगों ने इधर-उधर टहलकर समय काटा। इलाके के हरिशंकर ने बताया कि रोजाना पांच-छह घंटे बिजली गुल होना आम बात हो गई है। अफसरों को फोन करो तो कोई ठीक से बात करने को तैयार नहीं है। बड़े अफसर सिर्फ आश्वासन की घुट्टी पिलाकर फोन काट दे रहे हैं। मनोज सिंह का कहना है कि सूरजकुंड इलाके में आज तक निर्बाध आपूर्ति नहीं मिल सकी है। अधीक्षण अभियंता शहर एके सिंह ने कहा कि फाल्ट के कारण आपूर्ति पर असर पड़ा था। समस्या को दूर करा दिया गया है।

Posted By: Inextlive