आगरा. खंदौली में सनसनीखेज हत्या कांड के बाद सुबह से ही भारी पुलिस बल के साथ कई प्रशासनिक अधिकारियों ने पठान मोहल्ला में डेरा डाल दिया. दोपहर बाद जैसे ही पोस्टमार्टम के बाद युवती का शव यहां पहुंचा, मुस्लिम समुदाय के लोगों के साथ-साथ कस्बा में सैकड़ों की भीड़ पीडि़त परिवार के घर एकत्रित हो गई. युवती के शव को देख कर परिजनों और लोगों में उबाल भर गया. मृतक युवती के परिजनों ने युवती को दफनाने से मना कर दिया. परिजन मामले में भाजपा नेता की गिरफ्तारी की मांग कर रहे थे. इस मांग को लेकर परिजनों ने हंगामा कर दिया.

पुलिस के खिलाफ हुई नारेबाजी

परिजनों ने पुलिस पर आरोपी के साथ मिली भगत का आरोप लगाते हुए पुलिस के खिलाफ मुर्दाबाद के नारे लगाए. दो घंटे तक मामला चलता रहा. भीड़ को काबू करने के लिए पुलिस को लाठी चलानी पड़ी.

दुकान खुलने पर हंगामा

युवती का शव जब घर पहुंचा तो उस दौरान भाजपा नेता पप्पू कोरी की दुकान खुल रही है, लेकिन वह खुद दुकान पर नहीं है. यह सुनते ही मृतका के परिजन गुस्से में आ गए और हंगामा कर दिया. पुलिस ने मुकदमे में नामजद बंशी लाल और राजो को हिरासत में ले लिया है.

Posted By: Vintee Sharma