Bareilly : सर्दी के सख्त तेवर ने रेलवे को भी रुला दिया है. पिछले एक हफ्ते से पड़ रही जबरदस्त ठंड ने रेलवे से कई पैसेंजर्स छीन लिए हैं. एक ओर जहां ट्रेनें ट्रैक पर जम रही हैं वहीं दूसरी ओर हजारों पैसेंजर्स ने भी फिलहाल जर्नी से दूरी बना ली है. टिकट काउंटर्स पर लगने वाली लंबी लाइनें खत्म ही हो गई हैं. पैसेंजर्स की तादाद घटने से रेलवे को परडे लाखों का नुकसान झेलना पड़ रहा है.


20 फीसदी कम हुए पैसेंजर्सपिछले 8 दिनों में ट्रेनों के पैसेंजर्स की तादाद में 20 फीसदी तक की कमी आ गई है। ऑफिशियल्स ने बताया कि दिसंबर के लास्ट वीक तक डेली रिजर्वेशन कराने वाले पैसेंजर्स की संख्या 900 से 1100 तक रहती थी, जो पिछले एक हफ्ते में घटकर 700 से 900 पर आकर ठहर गई है। यही हाल अनरिजव्र्ड टिकटिंग का भी है। ठंड ने किया बिजनेस ठंडाठंड के तेवर ने रेलवे की जेब पर भी तगड़ी चोट की है। बाकी दिनों के कंपैरिजन में रेलवे के करीब 4,000 पैसेंजर्स कम हुए हैं। इससे रेलवे को परडे करीब ढाई से तीन लाख रुपए का नुकसान उठाना पड़ रहा है। आधा दर्जन ट्रेनें लेट


वेडनसडे को बरेली जंक्शन पर अप व डाउन लाइन में आधा दर्जन ट्रेनें लेट रहीं। 15903 डिब्रूगढ़-चंडीगढ़ एक्सप्रेस 9 घंटा लेट रही। वहीं 15715 गरीब नवाज एक्सप्रेस 6 घंटे, 15609 अवध आसाम एक्सप्रेस 5.45 घंटे और 13152 सियालदाह एक्सप्रेस 1.30 घंटे लेट रही।रात में बरेली से नहीं चलेगी बसें

फॉग के कारण रोडवेज की बसों के पहियों पर भी ब्रेक लग गया है। कम विजिबिलिटी के कारण रात में सेफ्टी परपज से रोडवेज की बसें नहीं चलेंगी। इस डिसीजन से दिल्ली, टनकपुर और लखनऊ रूट्स पर रोडवेज की बसों की सर्विस प्रभावित रहेगी। बरेली रीजन में चलने वाली बसों की टाइमिंग में फेरबदल किया गया है, जिन रूट्स पर स्टेशन से बसों के चलने की लास्ट टाइमिंग रात 11-12 थी उसे कम कर 9-10 कर दिया गया है। रामपुर, शाहजहांपुर, बदायूं रूट पर चलने वाली बसों की संख्या भी नार्मल दिनों की अपेक्षा कम हुई है।

Posted By: Inextlive