ALLAHABAD: शारदीय नवरात्रि के चौथे दिन मां भगवती के कूष्मांडा स्वरूप का पूजन अर्चन किया गया। सिद्धपीठ ललिता देवी मंदिर और कल्याणी देवी मंदिर में सज्जकारों ने मां भगवती के चौथे स्वरूप का बहुरंगी फूलों से श्रृंगार किया। मां का मनोहारी श्रृंगार देखकर भक्त चकित रह गए तो शक्तिपीठ अलोपशंकरी में पालना छूने के लिए दिनभर भक्तों का तांता लगा रहा। दुर्गा सप्तशती के मंत्रों के मंदिरों के परिसर गूंजते रहे। शाम को पं। श्यामजी पाठक की अगुवाई में भक्तों द्वारा लगाए जा रहे मां के जयकारे के बीच मां कल्याणी की महाआरती उतारी गई। बहुरंगी फूलों से सुसज्जित चौक स्थित मां खेमामाई मंदिर में देर रात तक भक्त मां के दर्शन को पहुंचते रहे।

Posted By: Inextlive