ALLAHABAD: शारदीय नवरात्रि के पांचवें दिन देवी मंदिरों में भगवती के स्कन्दमाता स्वरूप का पूजन-अर्चन किया गया। कल्याणी देवी मंदिर में मोतियों से माता रानी का श्रृंगार किया गया तो ललिता देवी मंदिर में मां भगवती का श्रृंगार रजनीगंधा व गेंदे के फूलों से हुआ। अलोपशंकरी मंदिर में मां का पालना छूने के लिए दिनभर भक्तों का ताता लगा रहा। नारियल व चुनरी चढ़ाकर भक्तों ने मां से आशीष मांगा। मीरापुर स्थित देवी मंदिरों के परिसर में गर्भगृह से लेकर मुख्य द्वार तक शाम की महाआरती के दौरान ढोल व मजीरे की धुन पर जय माता दी, जय माता दी का जयकारा लगाया गया।

बोधन पूजा से हुई प्राण प्रतिष्ठा

शहर के कई दुर्गा पूजा पंडालों में पंचमी तिथि को बोधन पूजा के साथ मां दुर्गा की प्राण प्रतिष्ठा की गई। श्री श्री दुर्गा पूजा गोविंदपुर सेंट्रल बारवारी की ओर से पूजा पार्क में दस फिट की प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा की गई। बारवारी के संस्थापक सदस्य एसके बनर्जी की अगुवाई में मां की प्रतिमा की दस भुजाओं में रखे गए अस्त्रों की पूजा हुई। वहीं लूकरगंज, अशोक नगर, कटघर व रामानंद नगर दुर्गा पूजा कमेटी की ओर से षष्ठी तिथि को मां की प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा की जाएगी।

Posted By: Inextlive