पुलवामा आतंकी हमले में देश के कोने कोने से जवानों का खूब बहा है। इस हमले में भारत के 16 राज्यों के 41 जवान शहीद हुए हैं।

कानपुर। पुलवामा टेरर अटैक में देश के हर कोने से जवानों की शहादत हुई है। जम्मू-कश्मीर राज्य में गुरुवार को हुए आतंकी हमले में सीआरपीएफ के 41 जवान शहीद हो गए। यह हमला जैश-ए-मोहम्मद के आतंकी आदिल अहमद ने विस्फोटक कार के जरिये किया। पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक, सीआरपीएफ का काफिला जैसे ही लेथपोरा से गुजरा, आतंकी ने रॉन्ग साइड से आकर अपनी गाड़ी जवानों से भरी बस से टकरा दी। उस गाड़ी में 100 किलोग्राम विस्फोटक सामान रखा था, जिसके चलते बड़ा धमाका हुआ।

CRPF ने ट्वीट में लिखा, हमले का बदला लिया जाएगा
CRPF ने अपने ऑफ आफिशियल ट्विटर हैंडल पर वीर शहीदों को श्रद्धांजलि देने के साथ ही लिखा है कि इस जघन्य हमले का बदला लिया जाएगा। बता दें कि पुलवामा हमले में मारे गए जवानों के पार्थिव शरीर कश्मीर से नई दिल्ली पहुंच चुके हैं। इन्हें नई दिल्ली के पालम एयरपोर्ट पर रखा गया है, जहां आम लोगों समेत तमाम राजनेता वीरा शहीदों को श्रद्धांजलि दे सकेंगे।


जवानों की शहादत पर देश में गुस्सा
इस हमले के शहीदों में कश्मीर से लेकर कन्याकुमारी तक के जवान हैं। उत्तर से लेकर दक्षिण, पूरब से लेकर पश्चिम तक जवानों की शहादत पर देश में गुस्सा है। इस हमले में शहीद जवान देश के 16 राज्यों से आते हैं। शहीदों में उत्तर प्रदेश से 12 व राजस्थान से पांच, पंजाब से चार और उत्तराखंड से तीन जवान हैं।  इनके अलावा शहीद होने वालों में असम से एक, बिहार से दो, हिमाचल प्रदेश से एक, जम्मू और कश्मीर से एक आदि जवान शामिल हैं।



संजय कुमार सिन्हा के घर पर मातम पसरा

पुलवामा आतंकी हमले में शहीद हुए बिहार के जवान संजय कुमार सिन्हा के घर पर मातम पसरा है। उनके घर पर परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है। तस्वीर में देख सकते हैं की पटना स्थित संजय के घर पर इस वक्त शोक का माहौल है।

आगरा के कौशल कुमार रावत के घर का हाल
इसके अलावा आतंकी हमले में शहीद हुए आगरा के कौशल कुमार रावत के घर पर भी मातम का माहौल है। तस्वीर में देख सकते हैं कि उनके परिजन रोकर अपना दुख व्यक्त कर रहे हैं। 


इस आतंकी हमले में इन जवानों ने अपने प्राणों की आहूति दी  

   
इन जगहों के एक जवान शहीद

असम (हेड कांस्टेबल मानेश्वर बासुमात्रि)
हिमाचल प्रदेश (कांसटेबल तिलक राज)
जम्मू और कश्मीर (हेड कांस्टेबल नसीर अहमद)
झारखंड (हेड कांस्टेबल विजय सोरेंग)
कर्नाटक (कांस्टेबल गुरु एच)
केरल (कांस्टेबल वसंत कुमार वीवी)
मध्य प्रदेश (कांस्टेबल अश्विनी कुमार काओची)
इन जगहों के दो जवान शहीद
बिहार (कांस्टेबल रतन कुमार ठाकुर, हेड कांस्टेबल संजय कुमार सिन्हा)
महाराष्ट्र (कांस्टेबल राठौड़ नितिन शिवाजी, हेड कांस्टेबल संजय राजपूत)
ओड़िशा (कांस्टेबल मनोज कुमार बेहरा, हेड कांस्टेबल पीके साहू)
तमिलनाडु (कांस्टेबल सुब्रमण्यन जी, कांस्टेबल शिवचंद्रन सी)
पश्चिम बंगाल (हेड कांस्टेबल बबलू संत्रा, कांस्टेबल सुदीप बिस्वास)
इस जगह के तीन जवान शहीद
उत्तराखंड (कांस्टेबल वीरेंद्र सिंह, एएसआई मोहन लाल, हेड कांस्टेबल गोपाल सिंह किरोला)
पंजाब में चार जवान शहीद
पंजाब (कांस्टेबल कुलविंदर सिंह, हेड कांस्टेबल जैमाल सिंह, कांस्टेबल
सुखजिंदर सिंह, कांस्टेबल मनींदर सिंह अत्री)
यहां पांच जवान शहीद
राजस्थान (कांस्टेबल भागीरथी सिंह, कांस्टेबल जीत राम, कांस्टेबल रोहिताश
लांबा, हेड कांस्टेबल नारायण लाल गुर्जर, हेड कांस्टेबल हेमराज मीणा)

उत्तर प्रदेश में 12 जवान शहीद

उत्तर प्रदेश (हेड कांस्टेबल अवधेश कुमार यादव, कांस्टेबल पंकज कुमार
त्रिपाठी, कांस्टेबल अमित कुमार, कांस्टेबल विजय कुमार मौर्य, हेड
कांस्टेबल राम वकील, कांस्टेबल महेश कुमार, कांस्टेबल प्रदीप कुमार,
कांस्टेबल रमेश यादव, कांस्टेबल कौशल कुमार रावत, कांस्टेबल प्रदीप सिंह,
कांस्टेबल श्याम बाबू, कांस्टेबल अजित कुमार आजाद)

Pulwama terror attack : शहीद के परिवारवालों को एक करोड़ देगी मध्य प्रदेश सरकार, झारखंड सरकार ने भी किया आर्थिक सहायता का ऐलान

Pulwama Terror Atack : मोदी से लेकर राहुल गांधी तक, गुस्से में देश

पुलवामा आतंकी हमला : शहीदों के नाम होगी उनके गांव की सड़क, परिजनों को 25 लाख और सरकारी नौकरी देगी यूपी सरकार

Posted By: Mukul Kumar