-नेशनल यूथ एंड जूनियर जूडो चैंपियनशिप का हुआ आगाज

-पेस्टलवीड कॉलेज में गवर्नर डा.अजीज कुरैशी ने किया इनॉगरेशन

नेशनल यूथ एंड जूनियर जूडो चैंपियनशिप का हुआ आगाज

-पेस्टलवीड कॉलेज में गवर्नर डा.अजीज कुरैशी ने किया इनॉगरेशन

DEHRADUN : dehradun@inext.co.in

DEHRADUN : नेशनल यूथ एंड जूनियर जूडो चैंपियनशिप का आगाज पेस्टलवीड कॉलेज में हुआ, जिसे गवर्नर डा। अजीज कुरैशी ने लैंप लाइटिंग कर इनॉगरेट किया। इस मौके पर चैंपियनशिप में पहुंची 28 राज्य और केन्द्रशासित प्रदेशों से पहुंची टीम्स ने मार्च पास्ट कर गवर्नर को सलामी दी। इस दौरान गवर्नर डा। अजीज कुरैशी ने कहा कि युद्ध कौशल की इस अद्भुत कला व आत्मरक्षा की इस अनोखी शैली का प्रशिक्षण पौराणिक काल में हमारे ऋषि मुनि आश्रमों में दिया करते थे। आज इसे मार्शल आर्ट के नाम से जाना जाता है।

मेडल तीन स्टेट के नाम

फ‌र्स्ट डे ग‌र्ल्स एंड ब्वॉयज यूथ ग्रुप में विभन्न कैटेगरी में मुकाबले हुए, जिसमें पंजाब, दिल्ली व हरियाणा का दबदबा रहा। फ‌र्स्ट डे में हुए बाउट Posted By: Inextlive