क्कन्ञ्जहृन्: पंजाब की वस्त्र एवं स्पो‌र्ट्स सामग्री बनाने वाली कंपनियां प्रदेश में जल्द ही निवेश करेंगी। ये निवेशक अगले माह बिहार के दौरे पर आएंगे। पिछले दिनों उद्योग विभाग के प्रधान सचिव डा.एस। सिद्धार्थ के लुधियाना एवं जालंधर दौरे के क्रम में इन्हें बिहार में उद्योग लगाने के लिए दी जाने वाली सुविधाओं से अवगत कराया गया था। सूत्रों ने बताया कि जलंधर के अपेरल निर्माता संघ के करीब आधा दर्जन प्रतिनिधि प्रदेश के दौरे पर आएंगे। लुधियाना के 25 बड़े वस्त्र निर्माताओं ने बिहार में अपनी इकाइयां लगाने के लिए दिलचस्पी दिखाई है। प्रधान सचिव ने अपने दौरे के क्रम में निवेशकों को आश्वस्त किया था कि उनके प्रस्तावों को एक माह के अंदर मंजूरी दी जाएगी। अनुमान के मुताबिक प्रदेश में करीब 25 हजार लोगों को रोजगार मिलेगा। उद्योग विभाग ने इन्हें अपनी इकाइयां लगाने के लिए डेहरी आन सोन में जगह देने की बात कही है।

Posted By: Inextlive