भारत की उदीयमान खिलाड़ी पीवी सिंधू ने सोमवार को शानदार खेल दिखाते हुए इंडियन बैडमिंटन लीग आइबीएल मुकाबले में विश्व रैंकिंग में नंबर तीन पर काबिज जर्मन खिलाड़ी जूलियन शेंक को शिकस्त दी जिसकी मदद से अवध वॉरियर्स ने पुणे पिस्टंस से पार पाते हुए टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में अपनी सीट पक्की कर ली.


श्रीकांत ने सौरफ को हरायासिंधू के बाद पुरुष सिंगल्स में के श्रीकांत ने जीत दर्ज कर अपनी टीम को 2-0 की बढ़त दिलाई. हाल ही में थाइलैंड ओपेन जीतने वाले श्रीकांत ने सौरभ वर्मा को 21-18, 21-16 से हराया. इसके बाद मारकिस किडो और माथिआस बोए ने पुरुष डबल्स में पुणे पिस्टंस के अरुण विष्णु और सनावे थॉमस की जोड़ी को 21-15, 21-16 से पछाड़ते हुए 3-0 की बढ़त के साथ अपनी टीम को अंतिम चार में पहुंचाया. स्मैशर्स की उम्मीद जगी


बेंगलूर : आइकन खिलाड़ी ज्वाला गट्टा की अगुआई में कृष दिल्ली स्मैशर्स ने मेजबान बंगा बीट्स को 4-1 से हराकर सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीदें जगा दी है. इस हार के बाद बीट्स चार मैचों में एक जीत और तीन हार के बाद नौ अंक लेकर सबसे नीचे है. बीट्स को मंगलवार को शीर्ष पर काबिज हैदराबाद हॉटशाट्स से खेलना है. हैदराबाद चार मैचों में 15 अंक लेकर शीर्ष पर है. साइना की अगुआई में पहली बार हैदराबादी टीम यहां मैच जीतने उतरेगी. स्मैशर्स ने मुकाबला एकतरफ बना दिया

बेंगलूर को यह मैच बड़े अंतर से जीतना था, लेकिन स्मैशर्स ने मुकाबला एकतरफा बना दिया. हालांकि पी कश्यप ने अच्छी शुरुआत करते हुए बी साइ प्रणीत को 21-15, 21-11 से हराकर टीम को 1-0 से बढ़त दिलाई. इसके बाद कैरोलिना मारिन दिल्ली की थाइ खिलाड़ी निचाओन जिंदापोन को हरा नहीं सकीं और अपना मुकाबला 17-21, 21-15, 9-11 से हार गईं. इसके बाद बून तान और कीन कीट कू ने पुरुष डबल्स में कास्र्टन मोंगेंसेन और अक्षय देवालकर को 21-11, 11-21, 11-7 से हराकर स्मैशर्स को 2-1 से बढ़त दिलाई. स्मैशर्स के एचएस प्रणय ने बीट्स के अरविंद भट को 21-18, 7-21, 11-8 से मात दी. गट्टा और वी दीजू की मिक्स्ड डबल्स टीम ने बीट्स के मोगेंसेन और मारिन को 21-16, 15-21, 11-9 से हराकर टीम को 4-1 से जीत दिलाई.

Posted By: Satyendra Kumar Singh