महारानी विक्टोरिया की एक 'पैंट' को उसके वास्तविक दाम से तीन गुना ज़्यादा में बेचा गया है.

हाल ही में शाही परिवार से जुड़ी सैंकड़ों चीज़ों की हुई नीलामी में से एक है महारानी विक्टोरिया की 'शाही पैंट' जिसे क़रीब 10,000 पाउंड में बेचा गया। दिलचस्प बात ये है कि महारानी की एक नहीं बल्कि दो पैंट बेची गईं। दूसरी पैंट की एडिनबर्ग में 5,000 पाउंड में बिक्री हुई।

नीलाम होने से पहले ये दोनों पैंट फ़ोर्ब्स परिवार के पास थी, जो अमरीका के अग्रणी प्रकाशकों में से एक हैं। इसके अलावा बाकी शाही चीज़ें 30 लाख पाउंड से ज़्यादा में बेची गई हैं। दो पेंटिंग दस लाख पाउंड में बेची गई।

‘वैश्विक दिलचस्पी’

एक तस्वीर क़रीब डेढ़ लाख पाउंड में बिकी, जिसमें महारानी विक्टोरिया को उनके वफ़ादार नौकर जॉन ब्राउन के साथ दिखाया गया है। नीलामकर्ताओं ने कहा कि ये तस्वीर बहुत ही ख़ास थी क्योंकि इसे ख़ुद महारानी ने जॉन ब्राउन को तोहफ़े के तौर पर दिया था। तस्वीर पर तारीख़ 26 अगस्त 1876 की है, वो जॉन ब्राउन का 50वां जन्मदिन था।

नीलामी में 500 से ज़्यादा शाही तस्वीरों के अलावा कुछ पत्र, फ़र्नीचर और कई दूसरी चीज़ें रखी गई थीं। फोर्ब्स परिवार के सलाहकार साइमन एड्सर ने कहा, “ये परिणाम बेहद शानदार है। इससे पता चलता है कि शाही परिवार से जुड़े यादगारों में दुनिया भर की दिलचस्पी है.”

फ़ोर्ब्स परिवार के घर पूर्व अमरीकी राष्ट्रपति रोनल्ड रीगन और हॉलीवुड स्टार डेम एलिज़ाबेथ टेलर जैसी बड़ी हस्तियाँ मेहमान के रूप में जा चुके हैं। डेव एलिज़ाबेथ अपने सांतवे पति लॉर्ड फ़ॉर्टेंसकी के साथ जिस पलंग का इस्तेमाल करती थीं, उसकी नीलामी 9,975 पाउंड में हुई थी।

Posted By: Inextlive