Meerut : कैंट की सुरक्षा को लेकर मेरठ की आर्मी काफी सजग हो गई है. इसके लिए आर्मी ऑफिसर्स ने ऑप्रेशन किलाबंदी फस्र्ट चलाने का फैसला लिया है. जो जनवरी माह के फस्र्ट वीक तक चलाया जाएगा. इस ऑप्रेशन के तहत सड़क मार्गों को पूरी तरह से बंद करने के साथ आर्मी ड्रिल भी करेगी.


ऑरेंज स्टेटस पर कैंट यह ऑपरेशन स्टेज वाइज होगा। इस ऑपरेशन के तहत मेरठ कैंट को ऑरेंज स्टेटस पर कर दिया गया है। शुरुआत रविवार की रात से हो चुकी है। सोमवार को पहला असर मॉल रोड पर ही देखने को मिला। मॉल रोड पर बैरिकेडिंग लगाकर फौजियों ने वाहनों की चेकिंग की और व्हीलर्स क्लब से भगत चौक तक आवाजाही पूरी तरह से बंद कर दी। इस वजह से सेंट मेरीज स्कूल, रजबन जाने वाले लोगों को काफी परेशानी उठानी पड़ी। कैंट की सामान्य चौकसी के अलावा लगभग दर्जन भर पिकेट्स और गार्ड और तैनात कर दिए जाते हैं। क्षेत्र में क्यूआरटी (क्विक रिएक्शन टीम) की टीमें और उनकी गश्त बढ़ा दी जाती हैं। इसमें सघन चेकिंग की जाती हैं। सेकंड और थर्ड स्टेज में होगा ये
सेकंड स्टेज में पांच-छह गेट जो तैयार किए गए हैं, उन्हें बंद किया जाएगा। थर्ड स्टेज में छावनी को रेड स्टेटस पर कर पूरी तरह से किलेबंदी कर दी जाएगी। रेड स्टेटस में एक भी व्यक्ति बगैर आर्मी की नजर के न तो उनके क्षेत्र में प्रवेश करने में सक्षम होगा और न ही बाहर निकलने में।इन पर रोक नहीं - रेलवे स्टेशन रोड- भगत चौक- सर्वत्र चौक- औघडऩाथ मंदिर के सामने


- वेस्ट एंड रोड

- टैंक चौराहा से मवाना रोड- सरधना रोडफोर पब्लिक इंफोर्मेशन - आवश्यक कामगारों को पास बनवा लेना चाहिए। - इसके लिए स्टेशन हेडक्वार्टर से संपर्क किया जा सकता है। - जरूरतमंद व्यक्ति अपने दो तस्वीर, परिचय पत्र और फोटो आइडी के साथ आवेदन कर सकता है। - दो दिनों में पास डिलिवर हो जाएंगे। - यह पास लंबे समय के लिए होंगे जिससे कि उस व्यक्ति को इस तरह के ऑपरेशन में भी दिक्कत नहीं होगी।'कैंट की सुरक्षा स्थितियों को जांचने-परखने के लिए हम अपने स्तर पर ड्रिल कर रहे हैं। इसकी सूचना हमने नागरिक प्रशासन में मंडलायुक्त को भी दी है। प्रतिकूल परिस्थितियों से निपटने में हम कितने मुश्तैद हैं, इसकी परख इस ऑपरेशन किलाबंदी में कर रहे हैं.'- मेजर जनरल वीके यादव, जीओसी, पश्चिम यूपी सब एरिया मुख्यालय

Posted By: Inextlive