भारत की कार्रवाई के बाद पाकिस्तान पूरी तरह से घबरा गया है। भारत के साथ टेंशन खत्म कराने के लिए पाकिस्तान के विदेश मंत्री ने चीन को अर्जेंट फोन मिलाया।

बीजिंग (पीटीआई)। पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने अपने चीनी समकक्ष वांग ई को भारत-पाक के बीच तनाव के बारे में अपडेट करने के लिए अर्जेंट फोन कॉल किया। चीन के विदेश मंत्रालय ने गुरुवार को इस बात की पुष्टि की। चीनी विदेश मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि फोन पर वांग ने कुरैशी से कहा कि बढ़ते तनाव को लेकर हमें बहुत दुख है, हम दोनों देशों के बीच शांति वार्ता के पक्ष में हैं और हम चाहते हैं कि भारत और पाकिस्तान संयम बरतें। बता दें कि बुधवार को पाकिस्तान ने दावा किया कि उसने पाकिस्तानी हवाई क्षेत्र में दो भारतीय फाइटर जेट को मार गिराया और एक भारतीय पायलट को गिरफ्तार कर लिया। इस घटना के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव और बढ़ गया है, इसी के बाद कुरैशी ने चीन को अर्जेंट कॉल किया।

चीन दुनिया के खिलाफ नहीं करेगा काम

चीनी विदेश मंत्रालय ने कहा, '27 फरवरी, 2019 की देर रात, पाकिस्तानी विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने स्टेट कौंसिलर और विदेश मंत्री वांग ई को पाकिस्तान और भारत के बीच की स्थिति के बारे में जानकारी देने के लिए अर्जेंट कॉल किया।' बता दें कि चीन के वुहान में बुधवार को चीन, भारत और रूस के विदेश मंत्रियों के बीच हुई बैठक के बाद कुरैशी ने फोन किया था। वांग ने कुरैशी से कहा कि चीन मौजूदा तनाव को कम करने की पूरी कोशिश कर रहा है। सभी देशों की संप्रभुता और क्षेत्रीय अखंडता का सम्मान किया जाना चाहिए। चीन ऐसा कोई भी काम ऐसा करना चाहता है, जो अंतरराष्ट्रीय संबंधों को नियंत्रित करने वाले मानदंडों के खिलाफ हो।'

Kashmir: MI-17 हेलिकॉप्टर क्रैश में कानपुर का बेटा 'दीपक पांडेय' हुआ शहीद, पिता का गम से बुरा हाल

Surgical Strike 2 के बाद भारत-पाकिस्तान में बढ़ी तनातनी, गृहमंत्री ने बुलाई हाई लेवल मीटिंग

Posted By: Mukul Kumar