पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने कहा है कि जाधव के खिलाफ हमारे पास तगड़ा सबूत है और उसी के आधार पर वह इंटरनेशनल कोर्ट में मजबूत केस पेश करेंगे।


लंदन (आईएएनएस)। पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने कहा है कि उनका देश इस महीने के अंत में अंतरराष्ट्रीय न्यायालय (आईसीजे) में होने वाली सुनवाई में   भारतीय नागरिक  कुलभूषण जाधव के खिलाफ एक मजबूत केस पेश करेगा। गुरुवार को मैनचेस्टर में स्वागत समारोह को संबोधित करते हुए, कुरैशी ने कहा, 'पाकिस्तान के पास जाधव के खिलाफ ऐसे कई सबूत हैं, जो साबित करते हैं कि वो हमारे देश में जासूसी कर रहा था और जाधव ने भी अपने ऊपर लगे आरोप को स्वीकार कर लिया है।' उन्होंने कहा कि पाकिस्तान की लीगल टीम इस महीने की 19 तारीख को हेग में इस मामले में अपना सबूत पेश करेगी। 18 फरवरी से शुरू होगी सुनवाई
बता दें कि हेग में स्थित पीस पैलेस में इंटरनेशनल कोर्ट 18 से 21 फरवरी तक जाधव मामले में सुनवाई करेगा। जाधव को अप्रैल 2017 में पाकिस्तानी सैन्य अदालत ने जासूसी के आरोप में मौत की सजा सुनाई थी, जिसके खिलाफ भारत आईसीजे में पहुंच गया था। फिलहाल, यह मामला खत्म होने तक आईसीजे की 10 सदस्यीय पीठ ने जाधव की फांसी पर रोक लगा दिया है। पाकिस्तान का कहना है कि मार्च 2016 में बलुचिस्तान प्रांत से जाधव को ईरान से देश में प्रवेश करने के बाद गिरफ्तार किया गया था। आईसीजे को दिए रिपोर्ट में पाकिस्तान ने कहा था कि जाधव एक सामान्य व्यक्ति नहीं है क्योंकि वह बलूचिस्तान के रस्ते जासूसी के इरादे से देश में घुसा था। हालांकि, भारत पाकिस्तान के सभी आरोपों को मानने से इनकार कर देता है।

कुलभूषण जाधव मामले में अंतरराष्ट्रीय न्यायालय अगले साल 18 फरवरी से करेगी सुनवाई

Posted By: Mukul Kumar