- डीएसओ ने गैस एजेंसियों पर की छापेमारी

- 15 से 20 दिन बाद हो रही गैस की सप्लाई

BAREILLY: गैस एजेंसियों के खिलाफ शिकायत मिलने पर फ्राइडे को डिस्ट्रिक्ट सप्लाई ऑफिसर (डीएसओ) ने एजेंसियों के खिलाफ छापेमारी की। छापेमारी की सूचना पाकर एजेंसी ओनर्स के बीच दहशत फैल गई। डीएसओ केएल तिवारी ने बताया कि फ्राइडे को सैटेलाइट रोड स्थित लता गैस एजेंसी और श्यामगंज स्थित राज गैस एजेंसी पर डॉक्यूमेंट्स में कई खामियां पायी गईं है। एजेंसी की ओर से टाइम पर गैस प्रोवाइड नहीं कराई जा रही है। इस संबंध में डीएसओ केएल तिवारी ने नोएडा इंडियन ऑयल और एचपी एलपीजी के कोऑर्डिनेटर सीनियर डिविजन हेड एसबी सिंह से भी बात की। एसबी सिंह ने छुट्टी के दिन भी प्लांट खोलकर गैस सप्लाई किए जाने का आश्वासन दिया, ताकि लोगों को टाइम पर गैस डिलिवर हो सके। ऑफिसर्स का कहना था कि गैस की थोड़ी किल्लत है, जिसकी वजह से इस तरह की समस्या आ रही है।

एजेंसियों के खिलाफ छापेमारी की गई। कुछ एजेंसियों को वॉर्निग देकर छोड़ दिया गया। दोबारा ऐसी हरकत करते पाए जाते हैं तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। रेस्टोरेंट और होटलों में भी डोमेस्टिक गैस इस्तेमाल किए जाने की सूचना मिल रही है। इनको चिन्हिृत कर इनके खिलाफ भी अभियान चलाया जाएगा।

केएल तिवारी, डीएसओ

Posted By: Inextlive