- फ्यूचर कॉलेज में हुआ उड़ान-2019 का आयोजन

>BAREILLY:

उत्कर्ष कॉलेज में सैटरडे को उड़ान 2019 का आयोजन किया गया। इसमें कई स्कूल के स्टूडेंट्स ने शामिल होकर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। प्रतियोगिताओं में अच्छे प्रदर्शन कर राधा माधव पब्लिक स्कूल ने उड़ान-2019 ट्रॉफी पर कब्जा जमाया। कार्यक्रम का इनॉग्रेशन कॉलेज के चेयरमैन नरेन्द्र सिंह, ट्रस्टी राजेश यादव, समर्थ भारद्वाज, डॉ। आशुतोष, डॉ। केके सिंह ने सरस्वती मां की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर किया।

प्रतियोगिताओं में चुने गए विजेता

कार्यक्रम में डांस, सिंगिंग, मेहंदी, रंगोली, वाद विवाद, म्यूजिकल इंस्ट्रूमेंट, क्विज, फैंसी ड्रेस, शतरंज आदि प्रतियोगिताएं हुई। निर्णायक मंडल में अंजू अग्निहोत्री, विपिन यादव, वेद प्रकाश, डॉ। वीके सिंघल, डॉ। मिथलेश भदौरिया और डॉ। नीतू मेहरोत्रा रहीं। डांस प्रतियोगिता में सूरज पब्लिक स्कूल, एकल गायन में राधा माधव पब्लिक स्कूल, मेंहदी प्रतियोगिता में गुरू हरि कृपा इंटर कॉलेज, वाद विवाद में कांति कपूर, फैंसी ड्रेस में कांति कपूर, रंगोली में कांति कपूर, ड्रामा कांति कपूर इंटर कॉलेज ने बाजी मारी। शतरंज में राधा माधव, समूह गान में कांति कपूर, ग‌र्ल्स इंटर कॉलेज और म्यूजिकल इंस्ट्रूमेंट में राधा माधव पब्लिक ने फ‌र्स्ट स्थान पाया।

विजेताओं को मिले पुरस्कार

प्रतियोगिताओं में विजेता प्रतिभागियों को उत्कर्ष कॉलेज की तरफ से 11-11 सौ रुपए का नकद पुरस्कार दिया गया। इसके साथ पार्टिसिपेट करने वाले सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र दिए गए। सभी प्रतियोगिताओं में सर्वोच्च अंक पाने वाले राधा माधव पब्लिक स्कूल ने उड़ान-2019 की ट्रॉफी पर कब्जा किया। इसके साथ 10 हजार का नकद पुरस्कार भी जीता।

प्रतियोगिता में 29 कॉलेज के करीब 5 सौ से अधिक स्टूडेंट्स ने भाग लिया। इस मौके पर राजवाला, नीतू पटेल, इन्दु कुमारी, संध्या मौर्या और बबली आदि मौजूद रही।

Posted By: Inextlive