अफगानिस्‍तान से आ कर भारत में बसने वाली माडल और एक्‍ट्रेस अर्शी खन ने स्‍वघोषित देवी राधे मां पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा है कि वो एक सेक्‍स रैकेट की संचालक हैं और उसे भी इसमें शामिल करना चाहती थीं।


बढ़ते जा रहे हैं राधे मां पर आरोप


अपने आपको देवी का अवतार मानने वाली राधे मां की मुश्किलें बढ़ती ही जा रही हैं और उनके बारे में नए राज खुल रहे हैं। बीते दिनों दहेज उत्पीड़न और धेखेबाजी के मामलों फंस चुकी राधे मां पर अब सेक्स रैकेट चलाने के आरोप भी लग रहे हैं। माडल और साउथ की फिल्मों में काम कर चुकी एक्ट्रेस अर्शी खान ने आरोप लगाया है कि वे सेक्स रैकेट का संचालन करती हैं। अर्शी ने ये भी कहा कि राधे मां के बिजनेस एजेंट ने उनसे मुलाकात की और उन्हें इस रैकेट का हिस्सा बनने का ऑफर दिया। उन्होंने आगे कहा कि अब उन्हें फोन पर धमकियां देने साथ ही फोन पर अश्लील बातें भी सुनाई जा रही हैं। इससे पहले टीवी एक्ट्रेस डॉली बिंद्रा और डिजायनर कपिल अरोड़ा ऐसे गलत कामों में राधे मां के ऊपर संलिप्त होने के आरोप लगा चुके हैं  कौन हैं अर्शी खान

हाल ही में काफी चर्चा में रही अर्शी एक माडल हैं जो साउथ की फिल्मों में भी काम करती हैं। उनका जन्म जरूर अफगानिस्तान में हुआ था पर वो बचपन में ही भारत में भोपाल शाहर में आ गयी थीं। सबसे पहले वो तब चर्चा में आयीं जब उन्होंने भोजपुरी फिल्मों के एक निर्माता को गलत ढंग से छूने के आरोप में पब्लिकली तमाचा जड़ दिया था। हाल ही में उनका नाम पाकिस्तानी क्रिकेटर और वहां की टी 20 टीम के कप्तान शाहिद आफरीदी के साथ जुड़ने से वो फिर चर्चा में आ गयीं। बहरहाल दोनों ही पक्षों ने किसी भी लिंअप से इंकार कर दिया है। चर्चा है कि वो एक हिट और विवादास्पद टीवी रियल्टी शो की प्रतिभागी हो सकती हैं।

Hindi News from India News Desk

Posted By: Molly Seth