जापान के फुकुशिमा परमाणु संयंत्र के एक टैंक से भारी मात्रा में रेडियोधर्मी जल का रिसाव हो रहा है. यूक्रेन के चेरनोबिल परमाणु संयंत्र की दुर्घटना के बाद हुए सबसे भयानक हादसे से उबरने में जुटे संयंत्र के लिए यह एक बड़ा झटका है.


300 टन पानी का रिसावटोक्यो इलेक्ट्रिक पॉवर कारपोरेशन (टेपको) ने मंगलवार को कहा, टैंक से करीब 300 टन पानी का रिसाव हो चुका है. यह हालिया सप्ताह में दूषित जल रिसाव से अलग है. एक कर्मचारी 50 सेमी (1.6 फीट) पानी में एक घंटा खड़ा रहा. इस दौरान पानी में औसत से पांच गुना ज्यादा विकिरण पाया गया.वाइट ब्लड सेल में कमीदस घंटे बाद उस कर्मचारी के शरीर में श्वेत रक्त कणिकाओं (डब्ल्यूबीसी) में कमी और मिचली सहित कमजोरी के लक्षण देखे गए. परमाणु विशेषज्ञ एवं नागोया विवि के सेवानिवृत्त प्रोफेसर मिकहिकाई फ्रूकावा ने बताया, विकिरण की मात्रा बहुत अधिक है. स्थिति भयावह हो सकती है.’ मालूम हो दो सप्ताह पहले इस परमाणु संयंत्र से फिर रेडियोधर्मी रिसाव की खबरें आई थीं.

Posted By: Satyendra Kumar Singh