- घायलों को इलाज के लिए सीएचसी प्रतापनगर में कराया गया भर्ती

LAMBGAUN: उत्तरकाशी से श्रीनगर जा रही टीजीएमओ की बस का रेडिएटर पाइप फटने से गरम पानी यात्रियों पर गिर गया. जिससे बस सवार छह यात्री झुलस गए. घायलों को उपचार के लिए सीएचसी प्रतापनगर में भर्ती कराया गया है.

अचानक फटा बस का रेडिएटर

वेडनसडे को दोपहर करीब एक बजे टीजीएमओ की एक बस उत्तरकाशी से श्रीनगर जा रही थी. इस दौरान कोटगा गांव के पास अचानक बस की रेडिएटर पाइप लाइन फट गई, जिससे खौलता पानी छह यात्रियों पर गिर गया और वह झुलस गए. हादसे में खेत सिंह (66) पुत्र फगन सिंह निवासी कोटगा प्रतापनगर, हरि सिंह (52) पुत्र नत्था सिंह निवासी ग्राम खेतपाली प्रतापनगर, आनन्दी देव (68) पत्नी हुकम सिंह, नीलम देवी (25) पत्नी यशवन्त सिंह, स्नेहा (6) पुत्री यशवन्त सिंह, दिव्यांशु (01) पुत्र यशवन्त सिंह निवासी मलेथा झुलस गए. इसकी सूचना यात्रियों व ग्रामीणों ने प्रशासन को दी. प्रशासन व ग्रामीणों की मदद से इन लोगों को 108 सेवा से सीएचसी प्रतापनगर में भर्ती कराया गया. थानाध्यक्ष विनोद सिंह राणा ने बताया कि सभी घायलों का सीएचसी प्रतापनगर में उपचार चल रहा है.

Posted By: Ravi Pal